
अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
सोनीपत: सहकारिता, कारागार, निर्वाचन, विरासत व पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि शीतकालीन विधानसभा सत्र के दौरान कांग्रेस द्वारा पेश किया गया अविश्वास प्रस्ताव कांग्रेस बिखराव का आईना था। उन्होंने कहा कि गुटबाजी में बिखरी कांग्रेस के न तो सभी विधायक अविश्वास प्रस्ताव लाना चाहते थे, न ही सरकार का सामना करना चाहते थे। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पिछले 11 साल से जनता-जनार्दन द्वारा कांग्रेस के प्रति दिखाए गए अविश्वास को सिलसिलेवार तरीके से सदन में रखा तो कांग्रेसी सदन छोड़कर भाग खड़े हुए।

रविवार को सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा मुरथल में एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे तथा आमजन से संवाद करते हुए अपने विचार रखे। सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि शुक्रवार को विधान सभा में कांग्रेस द्वारा लाया गया अविश्वास प्रस्ताव महज मीडिया में बने रहने का प्रोपगैंडा भर था। नेता विपक्ष भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के माध्यम से पेश इस अविश्वास प्रस्ताव पर न तो उन्होंने हस्ताक्षर करने की जरूरत महसूस की न ही उन्होंने सरकार का सामना करने की हिम्मत दिखाई। कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि कांग्रेस देश भर में वोट चोरी के भ्रामक प्रचार के साथ अपनी राजनीतिक गिरावट की तरफ बढ़ रही है, जबकि सच्चाई यह है कि हालिया बिहार चुनाव में मतदाताओं ने कांग्रेस को ही चोरी कर लिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेसी जब-जब जनता और संवैधानिक संस्थाओं की पवित्रता पर सवाल उठाएंगी, तब-तब जनता उन्हें सबक सिखाएगी।

सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश में विकास निरन्तर गति से हो रहा है। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सोनीपत में अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप विकास सुनिश्चित कर रहे हैं। कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि रिठाला से कुंडली तक मेट्रो लाने की प्रक्रिया को तेजी से सिरे चढ़ाया जा रहा है। दिल्ली के जल विभाग के साथ तकनीकी अड़चनों को दूर कर लिया गया है, इससे शीघ्र मेट्रो लाइन का काम शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि नमो कॉरिडोर के तहत दिल्ली से अम्बाला तक रेलवे ट्रैक को फोरलेन करने के लिए गम्भीरता से कदम उठाए जा रहे हैं और दिल्ली से पानीपत वाया सोनीपत में पहले चरण में काम होगा, जिसके लिए 12 जनवरी को टेंडर खोला जाएगा। उन्होंने कहा कि मुकरबा चौक से पानीपत तक राष्ट्रीय राजमार्ग का विस्तारीकरण, सोनीपत से जींद वाया गोहाना ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे, मेरठ से लोहारू वाया बहालगढ़, खरखौदा नेशनल हाइवे 334 बी, दिल्ली से कटरा एक्सप्रेवे ऐसी परियोजनाएं हैं, जिन्होंने सोनीपत के विकास को गुणात्मक रफ्तार दी है। कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि सड़क, रेल मार्ग के विकास के साथ-साथ औद्योगिक विकास को गति मिली है और इसके कारण क्षेत्र में रोजगार की संभावनाएं बढ़ी हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में सोनीपत जिला व्यापारियों, उद्यमियों के लिए अवसरों और संभावनाओं से परिपूर्ण जिला होगा, जिसमें गुरुग्राम व फरीदाबाद से अधिक संभावनाएं रहेंगी। इस अवसर पर विधायक निखिल मदान भी उपस्थित रहे।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

