अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
भारतीय जनता पार्टीके राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने आज बुधवार को नई दिल्ली स्थित भारतीयजनता पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में एक महत्वपूर्ण प्रेस वार्ता को संबोधित कियाऔर असम में कांग्रेस नेता द्वारा भारत के राष्ट्रगान के बजाय बांग्लादेश का राष्ट्रगान गाए जाने, SIR पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री सुश्री ममता बनर्जी और इंडी गठबंधनके नेताओं तथा तमिलनाडु में कैश फॉर जॉब घोटाले को लेकर कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेसऔर डीएमके पर जम कर हमला किया। पूनावाला ने कहा कि इंडी गठबंधन की असल पहचान“ज़ुबान पर संविधान, मन में वोट बैंक और शरिया की दुकान” है। कांग्रेस अब पाकिस्तान के बाद बांग्लादेश की कदरदान बन गई है। असम में कांग्रेस के मंच से बांग्लादेश का राष्ट्रगीतगाया जाना इसका ताजा प्रमाण है। कांग्रेस और उसके नेता वर्षों से बांग्लादेशी घुसपैठियों का समर्थन करते रहे हैं, जिससे देश की एकता और सुरक्षा पर खतरा पैदा हुआ है।
राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि एसआईआर जैसी संवैधानिक प्रक्रिया का विरोध कांग्रेस और टीएमसी केवलवोटबैंक बचाने के लिए कर रहे हैं। बंगाल में टीएमसी नेता खुलेआम चुनाव आयोग और भाजपाकार्यकर्ताओं को धमकियाँ दे रहे हैं। राहुल गांधी, कांग्रेस और टीएमसी को इसपर जवाबदेना चाहिए। प्रवक्ताने कहा कि ‘इंडी गठबंधन की एक ही पहचान, ज़ुबानपर संविधान और मन में वोटबैंक की दुकान और इसके बहुत सारे मिल चुके हैं प्रमाण।’ जो लोग कल तक पाकिस्तान से कहते थे कि‘पाकिस्तान तू मेरा भाईजान’, आज वही कांग्रेस पार्टी बांग्लादेश की ‘कदरदान’ बन चुकीहै और इसका भी स्पष्ट प्रमाण अब देश के सामने आ चुका है। ज़ुबान पर संविधान रखने वालेऔर मन में वोटबैंक की दुकान चलाने वाले अब सिर्फ बांग्लादेशी अवैध घुसपैठियों या रोहिंग्याओंके साथ ही नहीं, बल्कि आधिकारिक रूप से भारत को ‘टुकड़े-टुकड़े’ करने के एजेंडे परभी उतर आए हैं।

हाल ही में भारत के अभिन्न अंग, देश केउत्तर-पूर्वी हिस्से को, किसी अन्य देश का हिस्सा बताने की मानसिकता उजागर हुई। कांग्रेसपार्टी दशकों से बांग्लादेशी घुसपैठियों के साथ कंधे से कंधा मिलकार खड़ी है। इन्होंनेयूपीए शासनकाल में करोड़ों बांग्लादेशी घुसपैठियों को देश में बसाने का कार्य किया। पूनावालाने कहा कि अभी हाल ही में सैम पित्रोदा सेलेकर सईदा हमीद और गुलाम मीर तक सबने बांग्लादेशी घुसपैठियों के समर्थन में जो बयानदिए थे, उस पर भी भारतीय जनता पार्टी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की थी। अब तो आधिकारिकरूप से कांग्रेस पार्टी के मंच से बांग्लादेश का राष्ट्र गीत गाकर अपना समर्थन प्रकटकिया जा रहा है। आज सुबह से ही न्यूज चैनलों पर यह खबर चल रही है कि श्रीभूमि, असममें कांग्रेस की एक आधिकारिक मीटिंग में कांग्रेस के आधिकारिक मंच से पार्टी के एकबड़े नेता बांग्लादेश का राष्ट्र गीत गा रहे हैं। यह वही देश है जिसने हाल ही में भारतके पूर्वोत्तर,खासकर असम को भारत से अलग करने को लेकर भड़काने का प्रयास किया था। यहपहली बार नहीं है कि जब कांग्रेस ने भारत के विरोध में खड़ी ताकतों का खुले तौर परसमर्थन किया हो। इससे पहले भी देखा गया है कि कांग्रेस का पाकिस्तान और उसके एजेंडेसे गहरा रिश्ता रहा है। 26/11 के हमलों के बाद पाकिस्तान पर कोई कार्रवाई नहींकी,उसे क्लीन चिट देना, आतंकी हमलों को लेकर सॉफ्ट स्टैंड रखना, अनुच्छेद 370 और सर्जिकलस्ट्राइक जैसे मुद्दों पर पाकिस्तान के सुर में सुर मिलाना। अब उसी राह पर कांग्रेस पार्टी बांग्ला देशी घुसपैठियों के साथ खड़ी दिखाई दे रही है और ऐसे समय पर खुलकर समर्थनदे रही है जब बांग्लादेश की तरफ से भारत के टुकड़े करने की बात उठाई जा रही है। यहकोई संयोग नहीं बल्कि सोचा-समझा प्रयोग और वोट बैंक का उद्योग बन चुका है। इससे पहलेसैम पित्रोदा ने भारत के पूर्वोत्तर के लोगों को चाइनीज कहा था और सितंबर में बयानदिया था कि ‘मैं पाकिस्तान और बांग्लादेश में घर जैसा महसूस करता हूं।’ पाकिस्तान काराष्ट्र गीत तो  कांग्रेस पहले से गा ही थी,अब बांग्लादेश का भी राष्ट्र गीत गाना शुरू कर दिया सैम पित्रोदा ने बांग्लादेश औरपाकिस्तान को लेकर भी ऐसेही बयान दिए थे, पित्रोदा ने तो यहां तक कहाथा कि ‘क्या हुआ अगर बांग्लादेशी घुसपैठिए भारत में घुस आए हैं? हमें इस पर कोई आपत्तिनहीं जतानी चाहिए।’ 
Related posts
                    0
                    0
                    votes
                Article Rating
                
                             Subscribe
                            
                        
                                            
                             Login                        
                    
                        0 Comments                    
                                        
                    
                                                                        Oldest
                                                                        
                                
                                                
                                                                            Newest
                                                                                Most Voted
                                                                        
                             Inline Feedbacks                    
                    View all comments
                

