Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद स्वास्थ्य

फरीदाबाद में कोरोना पॉजिटिव का केस बढ़ना चिंता का बिषय हैं, अब मरीजों की संख्या 84 तक पहुंच गई हैं, सिर्फ 45 ठीक हुए हैं।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद: जिले में कोरोना संक्रमित के केस का मामला थमने का नाम ही ले रहा हैं, रोजाना शहर के अलग -अलग हिस्सों नए मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी हैं, फिर भी जिला  प्रशासन के लोग इस जंग से लड़ ने में जुटे  हैं। उनकी इस कड़ी मेहनत से ही एक दिन कोरोना संक्रमण को पराजित कर सकेंगें.अब तक जिले भर से कुल 84 कोरोना पॉजिटिव के केस मिले हैं और 45 मरीज ठीक हुए हैं।

उप सिविल सर्जन एवं जिला नोडल अधिकारी-कोरोना डा. रामभगत ने बताया कि जिला में अब तक 5375 यात्रियों को सर्विलांस पर लिया जा चुका है, जिनमें से 1518 लोगों का निगरानी में रखने का 28 दिन का पीरियड पूरा हो चुका है। शेष 3855 लोग अंडर सर्विलांस हैं। कुल सर्विलांस में रखे गए लोगों में से 5291 होम आइसोलेशन पर हैं। अब तक 4511 लोगों के सैंपल लैब में भेजे गए थे, जिनमें से 3915 की नेगेटिव रिपोर्ट मिली है तथा 512 की रिपोर्ट आनी शेष है। अब तक 84 लोगों के सैंपल पॉजिटिव मिले हैं, जिनमें से 35 लोगों को अस्पताल में दाखिल किया गया है तथा ठीक होने के बाद 45 को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया है। दो पॉजिटिव मरीजों को घर पर आइसोलेटेड किया गया है। इसमें दो मरीजो की मौत भी हो गई है।

Related posts

फरीदाबाद:यूनिवर्सिटी के असिस्टंट प्रोफ़ेसर को कर्नल सोफिया कुरैशी पर आपत्ति जनक टिपण्णी करने के आरोप में पकड़ा गया – रेनू भाटिया

Ajit Sinha

पलवल ब्रेकिंग: लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वाला बिना डिग्री का नकली डॉक्टर गदपुरी थाना पुलिस गिरफ्त में, भेजा जेल

Ajit Sinha

फरीदाबाद ब्रेकिंग: जिस महिला की हत्या की बात फैलाई गई थी, वह निकली जिंदा, पाली क्रेशर ज़ोन में कर रही थी काम।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!