Athrav – Online News Portal
हरियाणा

हरियाणा सरकार ने तुरन्त प्रभाव से वरिष्ठ सचिव, सचिव एवं निजी सचिवों को विभिन्न मंत्रियों के पर्सनल स्टाफ में नियुक्ति किए। 

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
चण्डीगढ़: हरियाणा सरकार ने तुरन्त प्रभाव से वरिष्ठ सचिव, सचिव एवं निजी सचिवों को विभिन्न मंत्रियों के पर्सनल स्टाफ में नियुक्ति के आदेश जारी किए है।  आज यहां इस संबध में जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि जारी आदेशानुसार वरिष्ठ सचिव ओ.पी.भदरेचा को शिक्षा मंत्री कवंरपाल एवं वरिष्ठ सचिव हरीश को परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा के स्टाफ में नियुक्त किया गया है।



इसी प्रकार, सचिव राजेन्द्र शर्मा को राज्य मंत्री महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमती कमलेश ढांडा, सचिव अजमेर सिंह को राज्य मंत्री सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ओमप्रकाश यादव के स्टाफ में नियुक्त किया है। इसी प्रकार, निजी सचिव विजय कुमार को गृह मंत्री अनिल विज, निजी सचिव शिव कुमार को बिजली मंत्री रणजीत सिंह, निजी सचिव राम कृष्ण को कृषि मंत्री जे.पी.दलाल,निजी सचिव राजमल को सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल तथा निजी सचिव सुरेन्द्र बंसल को राज्य मंत्री पुरातत्व संग्रहालय विभाग मंत्री अनुप धानक के स्टाफ में नियुक्त किया है।

   

Related posts

हरियाणा सरकार ने आज तुरंत प्रभाव से दो आईएएस अधिकारियों के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश जारी किए हैं।

Ajit Sinha

हरियाणा सरकार ने आज तुरंत प्रभाव से सात आईएएस अधिकारियों और तीन एचसीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। 

Ajit Sinha

क्या फिर से बॉर्डर सील होंगें: दिल्ली में बढ़ रहे कोविड-19 के प्रभाव से प्रदेश को सुरक्षित रखने के लिए उचित कदम उठाए जाएंगे- अनिल विज

Ajit Sinha
error: Content is protected !!