अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
अम्बाला/चंडीगढ़:हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज के शनिवार 15 मार्च को जन्मदिन के अवसर पर उन्हें हजारों लोगों द्वारा भेंट किए गए फूलों के गुलदस्तों का सार्थक उपयोग करते हुए उसकी खाद और अगरबत्ती बनाई जाएगी। ऊर्जा व परिवहन मंत्री अनिल विज ने बताया कि “मेरे जन्मदिन पर लोगों ने इतनी बड़ी संख्या में प्यार के गुलदस्ते भेंट किए थे, हम नहीं चाहते कि यह फूल सड़कों पर गिरे, इन फूलों की खाद और अगरबत्ती बनाने के लिए इन्हें हर साल दिया जाता है, कैंटोनमेंट बोर्ड में खाद बनाने की नई मशीन लगी है, खाद बनने के बाद ये पौधों में डाली जाएगी जिससे फूल खिलेंगे और यह फूल लोगों में और मुस्कान बिखेरते रहेंगे”।आज प्रात: कैंटोनमेंट बोर्ड से आए कर्मचारियों के सुपुर्द फूलों के गुलदस्ते किए गए। बड़ी संख्या में भेंट किए गए गुलदस्तों से ट्राली भर गई जिन्हें तोपखाना स्थित बोर्ड के कम्पोस्ट एरिया में ले जाया गया जहां पर फूलों को अब कम्पोस्ट करते हुए खाद और अगरबत्ती बनाई जाएगी।कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने अपने जन्मदिन पर शुभकामनाएं देने के लिए आभार व्यक्त किया है। विज ने कहा कि “मैं इस साल मुझे मिले जन्मदिन की शुभकामनाओं के लिए वास्तव में आभारी हूँ। हर संदेश ने मेरे चेहरे पर मुस्कान ला दी और मेरे दिन को और भी खास बना दिया। यह जानकर बहुत खुशी हुई कि इतने सारे लोगों ने मेरे बारे में सोचने और अपने प्यार भरे शब्द साझा करने के लिए समय निकाला। जीवन के एक और वर्ष का जश्न मनाना हमेशा मेरे पास मौजूद अद्भुत रिश्तों की याद दिलाता है, और आपके विचारशील संदेशों ने यह पुख्ता किया कि मैं आप सभी के लिए कितना आभारी हूँ। अपनी हार्दिक शुभकामनाओं के साथ मेरे जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए धन्यवाद”।कैबिनेट मंत्री अनिल विज का 15 मार्च को जन्मदिन पूरे अंबाला में बड़े ही हर्षोल्लास व उत्सव की तरह मनाया गया। जन्मदिवस के अवसर पर हरियाणा और अन्य राज्यों से भी लोगों द्वारा उनको बधाई व शुभकामनाएं देने वाले लोगों/प्रशंसकों का तांता दिनभर लगा रहा है।बता दें कि कंपोस्ट खाद को बनाने के लिए फूल व पत्तों को एकत्रित कर कंपोस्ट खाद अर्थात जैविक खाद तैयार की जाती है।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments