Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद हरियाणा

हरियाणा में अपनी तरह का पहला ‘इलैक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन’ आगामी 4 जनवरी को शुरू किया जाएगा।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
चंडीगढ़: हरियाणा में अपनी तरह का पहला ‘इलैक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन’ आगामी 4 जनवरी को पंचकूला में शुरू किया जाएगा। इसका उदघाटन भारत सरकार के पैट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के सचिव  तरूण कपूर व हरियाणा के नव एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव  टीसी गुप्ता करेंगे।          
एक सरकारी प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पंचकूला में शुरू होने वाला यह ‘इलैक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन’ हरियाणा व ट्राईसिटी का ऐसा पहला स्टेशन होगा जहां छोटी से लेकर बड़ी तक हर इलैक्ट्रिक-गाड़ी चार्जिंग की जा सकेगी। उन्होंने बताया कि राज्य में इलैक्ट्रिक व्हीकल्स के चार्जिंग हेतु आधारभूत संरचना तैयार करने के लिए नव एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग को स्टेट नोडल एजेंसी के रूप में नामित किया गया है।

उन्होंने बताया कि हर प्रकार के इलैक्ट्रिक व्हीकल्स को चार्ज करने के लिए ई-वाहन चार्जिंग स्टेशन को हरेडा कार्यालय पंचकूला में स्थापित किया गया है। उन्होंने आगे यह भी जानकारी दी कि विभाग ने पांच इलैक्ट्रिक व्हीकल्स किराए पर हैं जिनमें से एक पंचकूला मुख्यालय के लिए जबकि एक-एक गुरुग्राम, फरीदाबाद, करनाल व पंचकूला जिला के लिए किराए पर लिया गया है।

Related posts

जिला अस्पतालों में तैनात चिकित्सकों की सुरक्षा के लिए कुल 1652 होमगार्ड जवानों की भर्ती की जाएगी: अनिल विज

Ajit Sinha

फरीदाबाद ब्रेकिंग:आयुक्त यशपाल यादव ने निगम की कार्यप्रणाली सुधार ने के लिए स्टाफ रेशनलाइजेशन के आदेश जारी किए।

Ajit Sinha

सडक़ सुरक्षा समिति व सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी की हिदायतों की पालना सुनिश्चित करने हेतु बैठक

Ajit Sinha
error: Content is protected !!