
अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन की फरीदाबाद जिला इकाई द्वारा वैश्य अग्रवाल सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें समाज के वरिष्ठ सदस्यों भाई -बहनों का सम्मान किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित करके किया जिसमे राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रकाश चंद गोयल, महावीर गोयल, वशिष्ठ अतिथि सजन जैन उद्योगपति समाजसेवी, पूर्व विधायक नरेंद्र गुप्ता जिला अध्यक्ष सुरेश चंद्र गर्ग, प्रदेश उपाध्यक्ष राम अग्रवाल ने कार्यक्रम का शुभारंभ वरिष्ठ नागरिक सम्मान से किया। इस अवसर पर 75 साल से ऊपर के बुजुर्ग पुरुष में महिलाओं को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। जिसमे जय प्रकाश गुप्ता मेहंदी वाले एम पी रुंगटा मास्टर जगदीश अग्रवाल पूर्व जिला अध्यक्ष सुगन चंद जैन इस प्रकार समाज के वरिष्ठ भाइयों और बहनों का शाल ओढ़ाकर सम्मान किया गया महिला अध्यक्ष नेहा गर्ग ने अपनी टीम के साथ बहनों का सम्मान किया इसके बाद सभी अधिकारियों को मंचासीन किया मंच संचालन बी आर सिंगला ने किया।

बल्लभगढ़ सभा के अध्यक्ष भगवान दास गोयल व अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के उपाध्यक्ष लोकेश अग्रवाल ने वरिष्ठ नागरिक सम्मान में विशेष भूमिका अदा की कार्यक्रम का शुभारंभ श्री राम अग्रवाल द्वारा स्वागत भाषण से हुआ जिसमें उन्होंने संस्था के कार्य के बारे मे जानकारी दी उसके पश्चात पूर्व विधायक नरेंद्र गुप्ता ने बताया कि अग्रवाल समाज का कितना गौरवशाली इतिहास रहा है और देश की आजादी में कितना महत्वपूर्ण योगदान रहा है। गुप्ता ने सम्मेलन के आयोजन में अपनी शुभकामना दी पश्चात उपाध्यक्ष प्रकाश चंद्र गोयल ने अग्रवाल समाज के इतिहास पर प्रकाश डाला। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सम्मेलन का कार्य देखने वाले महावीर गोयल ने बताया कि किस तरह दुनिया के अग्रवाल समाज आपके साथ जुड़ने के लिए आतुर है और अपना योगदान दे रहा है राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग ने अग्रोहा में चल रहे अग्रोहा शक्तिपीठ में चल रहे निर्माण कार्य की जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि आज हमें अपने बच्चों को अपने पूर्वजों के बारे मे जानकारी देनी चाहिए अग्रोहा हमारी पितृ भूमि है और हमे अपने परिवार को इसकी जानकारी देनी चाहिए जिससे हमारे समाज का योगदान पता चले उन्होंने कहा कि हमारे पूर्वजों ने हमारे देश की आज़ादी में योगदान चर्चा कि उन्होंने समाज के लोगों के सामने तीन प्रस्ताव रखे जिसमे पहला प्रस्ताव है अभी देश में जनगणना होनी है जिसमें अग्रवाल समाज का अलग से जनगणना हो सके। दूसरा प्रस्ताव जिसमे सामाजिक कुरूतियों जिसमे रात्रि विवाह प्री वेडिंग शूट आदि शामिल है को बंद किया जाए तीसरा एनसीईआरटी के सिलेबस में भगवान अग्रसेन के इतिहास को शामिल किया जाए। अंत में ट्रस्टियों का सम्मान किया गया जिसमे एम पी रुंगटा, श्री राम अग्रवाल, सुरेश चंद्र गर्ग, दीपक गुप्ता, भगवान दास गोयल ,ईश्वर दयाल गोयल मंचासीन अतिथि द्वारा किया गया। अंत में मुख्य अतिथि विपुल गोयल ने कहा कि समाज में जो भी प्रस्ताव पारित किए है मैं उसे पूरा करने का प्रयास करूँगा। उन्होंने सफल आयोजन के लिए शुभकामना दी। समाज के सभी लोगों विपुल गोयल को सम्मानित किया। पार्षद मुकेश अग्रवाल, करण सिंगला और साथ आए सभी पार्षदों का सम्मान किया। अंत में श्री राम अग्रवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अरुण बजाज, ओमप्रकाश बंसल, मास्टर दुली चंद्र अग्रवाल, आर के गोयल, विष्णु गोयल, लोकेश अग्रवाल, विनोद मित्तल, तरुण गोयल, विजय बंसल, विनीत सिंघल, योगेंद्र अग्रवाल, पवन गोयल मुख्य रूप से उपस्थित थे
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

