Athrav – Online News Portal
अपराध फरीदाबाद

ढाबा मालिक ने मात्र 83000 रूपए की लालच में ट्रांसपोर्टर दोस्त की ट्रक से कुचल कर हत्या की और गटर में डाल दिया था, गिरफ्तार।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: डीएलएफ क्राइम ब्रांच पुलिस ने आज ट्रांसपोर्टर श्याम सूंदर हत्याकांड में एक शख्स को गिरफ्तार किया हैं, आरोपी शख्स मृतक श्याम सुंदर का दोस्त हैं और एक ढाबा का मालिक हैं। हत्या का कारण मृतक श्याम सुंदर के एटीएम में 83000 रूपए देख लिया और उसके मन में लालच आ गया और ट्रक से कुचल कर उसकी हत्या कर दी और उसकी लाश को सबूत नष्ट करने की नियत से उसके शव को घसीट कर वहीँ के एक गटर में डाल दिया और उसके एटीएम से 83000 रूपए नगद निकाल लिया। आरोपी दीपक पर अपने बहन की हत्या करने का आरोप हैं जिसमें उसने कई महीने तक जेल काट कर जमानत पर चल रहा था। वीरवार को अदालत के सम्मुख पेश किया जाएगा जहां से उसे पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।

इंचार्ज संजीव कुमार का कहना हैं कि बीते एक अगस्त को सेक्टर -59 के नजदीक एक गटर से एक अज्ञात शख्स की लाश बरामद की गई थी जिसकी बाद में एक ट्रांसपोर्टर श्याम सुंदर निवासी गांव अधरबा ,मौजा सरिया ,जिला गौंडा ,उत्तरप्रदेश के रूप में हुई थी। इस प्रकरण में मृतक श्याम सुंदर के जीजा रोहित की शिकायत पर सेक्टर -58 थाने में अज्ञात शख्स के खिलाफ भारतीय दंड सहिंता की धारा 302 ,201 व 34 आईपीसी के तहत दर्ज किया गया था। उनका कहना हैं कि इसके बाद पुलिस के आल्हा अधिकारीयों ने इस केस की आगे की कार्रवाई की जिम्मेदारी डीएलएफ क्राइम ब्रांच को सौपी थी। इस केस की आगे की कार्रवाई के लिए उन्होनें एक विशेष टीम गठित की। जाँच के दौरान शिकायतकर्ता रोहित ने कुछ लोगों पर शक जाहिर किया था। इसके बाद ढाबा मालिक दीपक निवासी मकान न. 272 ,प्रेमनगर ,आदर्श नगर थाना फरीदाबाद को हिरासत में लेकर गहनता से पूछताछ की गई तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया। पूछताछ में आरोपी दीपक ने पुलिस को बताया कि ट्रांसपोर्टर श्याम सुंदर उसका दोस्त था और घटना वाले दिन आपस में मिलकर एक साथ शराब पी रहे थे



इस दौरान शराब खत्म हो गई तो श्याम सूंदर ने उसे अपना एटीएम कार्ड और पिन नंबर दे दिया और उससे कहा कि एटीएम से पैसा निकाल कर शराब की बोतल ठेका से ले आ। जब वह एटीएम मशीन से उसके बताए गए रकम को निकाला तो उसमें देखा कि उसके खाते में देखा कि 83000 रुपए बैलेंस हैं। इससे उसके मन में लालच आ गया। उनका कहना हैं कि उसके बाद उसने जमकर उसे शराब पिलाई और फिर उसे एक ट्रक के सामने ले गया और उसे ट्रक से कुचल दिया जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई और उसे घसीट कर वहीँ के एक गटर में डाल दिया। इसके बाद उसके खाते से एटीएम मशीन के जरिए 82500 रुपए निकाल लिया।

Related posts

फरीदाबाद : सेक्टर-24 में आज एक स्टील कंपनी में आधा दर्जन बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की, दहशत।

Ajit Sinha

फरीदाबाद: अधिवक्ता की बेटी बनी हरियाणा सब जूनियर वर्ग बैडमिंटन की राष्ट्रीय चैम्पियन बनने पर वकीलों ने दी बधाई ।

Ajit Sinha

 हरियाणा सरकार ने दो डिप्टी डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी के तबादला और नियुक्ति आदेश जारी किए हैं।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!