अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गुरुग्राम की एक नामी हॉस्पिटल के वेंटिलेटर पर बेहोश पड़ी एक 46 वर्षीय महिला एयरहोस्टेज के साथ यौन उत्पीड़न के सनसनीखेज मामले में एक आरोपित को एसआईटी की टीम ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपित का नाम दीपक (उम्र 25 वर्ष) निवासी गांव बधौली, जिला मुजफ्फरपुर, बिहार है , जो बीते पांच सालों से हॉस्पिटल के आईसीयू में टेक्नीशियन के पद पर नौकरी करता था। गठित एसआईटी टीम ने इस केस में कुल 800 सीसीटीवी कैमरे चेक किए , और 50 डॉक्टरों सहित अन्य स्टाफों से अलग -अलग एंग्लों से पूछताछ की गई थी। अब आरोपित से पुलिस गहनता से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस प्रवक्ता ने आज जानकारी देते हुए बताया कि गत 14 अप्रैल 2025 को एक महिला ने थाना सदर, गुरुग्राम की पुलिस को उसके साथ यौन-उत्पीड़न किए जाने के सम्बन्ध में दी गई शिकायत पर पुलिस थाना सदर, गुरुग्राम में संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। उपरोक्त मुकदमा की संगीनता को मध्यनजर रखते हुए पुलिस कमिश्नर विकास कुमार अरोड़ा IPS ने विशेष पुलिस टीम गठित करके आरोपित की पहचान करने व उसको गिरफ्तार करने के आदेश दिए। पुलिस कमिश्नर विकास कुमार अरोड़ा के आदेशानुसार डॉ अर्पित जैन IPS, पुलिस उपायुक्त मुख्यालय, गुरुग्राम के नेतृत्व में एक एसआईटी गठित की गई, जिसमें पुलिस की अलग-अलग कुल 8 टीमों को विशेष दिशा-निर्देश देकर उपरोक्त मुकदमा से सम्बन्धित जानकारी व साक्ष्य एकत्रित करने के लिए लगाया गया।उनका कहना है कि डीसीपी मुख्यालय डॉ अर्पित जैन IPS की सुपरविजन में गठित की गई अलग-अलग 8 पुलिस टीमों द्वारा यशवंत HPS (ACP सदर), डॉ कविता (ACP CAW), निरीक्षक सुनील कुमार (SHO थाना सदर), महिला/निरीक्षक गीता (SHO महिला थाना पश्चिम), निरीक्षक अमित कुमार (इंचार्ज CIA सेक्टर-40) व महिला/सहायक-उप-निरीक्षक सोनिका (अनुसंधान अधिकारी थाना सदर), गुरुग्राम के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए सम्बन्धित विभिन्न जानकारी एकत्रित की गई। गठित की गई इन पुलिस टीमों द्वारा अनुसंधान करते हुए हॉस्पिटल में लगे 800 CCTV कैमरों की फुटेज चेक की गई व हॉस्पिटल के स्टाफ से उपरोक्त वारदात के बारे में पूछताछ की गई।उनका कहना है कि पुलिस टीमों द्वारा वारदात को मध्यनजर रखते हुए प्रत्येक एंगल से अनुसन्धान किया गया व वारदात से सम्बन्धित बहुत सारी सूचनाएं/जानकारी एकत्रित की, जिनके परिणामस्वरूप पीड़िता/शिकायतकर्ता के साथ यौन-उत्पीड़न की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपित की पहचान करने में पुलिस को बड़ी सफलता मिली, जिस पर आगामी कार्यवाही करते हुए आरोपित को आज शुक्रवार को थाना सदर, गुरुग्राम के क्षेत्र से काबू करके गिरफ्तार किया गया। आरोपित की पहचान दीपक (उम्र 25 वर्ष) निवासी गाँव बधौली, जिला मुजफ्फरपुर, बिहार के रूप में हुई। आरोपित से प्रारम्भिक पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि वह पिछले 5 महीनों से हॉस्पिटल में आईसीयू में उपचार मशीन टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत है। पुलिस टीम द्वारा आगामी कार्यवाही के लिए आरोपित को आज अदालत के सम्मुख पेश किया जाएगा। मुकदमा अनुसंधान अधीन है।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments