अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: गांव अनंगपुर संघर्ष समिति के तत्वाधान में ऐतिहासिक गांव अनंगपुर चौपाल पर 20 वे दिन चल रहे अनिश्चितकालीन धरने का समर्थन करने रविवार को पलवल, बागपत उत्तर प्रदेश से लगभग सभी खापों के सरदारों ने एक स्वर में कहा कि हम सभी अनंगपुर संघर्ष समिति के एक इशारे पर खड़े दिखाई देंगे। किसी भी हालत में सरकार को तानाशाही रवैया नहीं अपनाने देंगे। गांव की मलकियत को सरकार को हड़पने नहीं देंगे, गांव की मलकियत गांव की ही रहेगी। 1300 साल पुराना गांव किसी भी हालत में उजड़ने नहीं दिया जाएगा। जिस जमीन की मलकियत का गांव के लोगों को रजिस्ट्री करने, बेचने व खरीदने का अधिकार है वह जमीन गांव की ही रहेगी।
समर्थन करने वाली खापों में 360 खाप के प्रधान सुरेन्द्र सोलंकी, 96 खाप के प्रधान नरेश प्रधान, 28 खाप के प्रधान जस्सा नम्बरदार, जाट भवन के प्रधान ज्ञानचंद चौहान, भारतीय किसान यूनियन पलवल जिले के प्रधान समंदर सिंह चौहान, खेकड़ा खाप 365 के प्रधान जितेन्द्र धामा ,दांघण खाप के प्रधान कैप्टन विनोद कुमार, धनखड़ खाप के प्रधान बिजेंद्र सिंह , लाकड़ खाप से रतन सिंह ,राठी खाप से रामबीर सिंह ,हरबंस पहलवान औरंगाबाद , अत्तर सिंह मीटरोल, देवेन्द्र सरपंच पलवल ,प्रवीन नम्बरदार शामिल थे।
इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष अत्तर सिंह नेता , अजय पाल सरपंच, भीम सिंह ,चमन भड़ाना, जयभगवान वकील , राजकुमार भड़ाना , रिशिपाल भड़ाना , धरम भड़ाना, गौतम, शिवकुमार भगत , प्रेम कृष्ण आर्य , भगवत ,सुशील , योगेश , विपिन व समिति के पदाधिकारी उपस्थित थे। गाँव अनंगपुर संघर्ष समिति के सदस्यों ने सांसद का धन्यवाद किया और गाँव को इस विपत्ति से बचाने की अपील की।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments