अरविन्द उत्तम की रिपोर्ट
नोएडा के सेक्टर-41 स्थित अगाहपुर गांव से बरात के चढ़त के दौरान की जा रही हर्ष फायरिंग के दौरान, खुशी का माहौल उस समय मातम में बदल गया जब, हर्ष फायरिंग के लिए चलाई गई गोली ढाई साल के बच्चे अंश शर्मा के सिर में जा लगी. जिसके बाद हड़कंप मच गया, घायल बच्चे को तत्काल निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। लेकिन बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गई. सूचना मिलते थाना 49 पुलिस और डीसीपी समेत पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए और मामले की जांच शुरु कर दी है.
अगाहपुर गांव से बलबीर सिंह के घर गुडगांव से आई बरात के चढ़त के दौरान हर्ष फायरिंग की तस्वीरे कैमरे कैद है, इसी फायरिंग के दौरान चौथी मंजिल पर रहने वाला अंश शर्मा अपने पिता की गोद में बारात को देख रहा था उसी दौरान उसके सिर में गोली जा लगी, अंश शर्मा पिता की गोद में तडफने लगा, जिसके बाद हड़कंप मच गया, घायल बच्चे को तत्काल निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.घटना की सूचना मिलते थाना 49 पुलिस और डीसीपी समेत पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए और मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है. फायरिंग करने वाले शख्स की पहचान के लिए वहां लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच और बारात में शामिल लोगों से पूछताछ की गई . डीसीपी राम बदन सिंह का कहना है कि सीसीटीवी कैमरों और मौके से मिले वीडियो से जिस व्यक्ति ने गोली चलाई थी उसकी भी पहचान हो गई है। उसका नाम हैप्पी और वो गुड़गांव का ही रहने वाला है। उसी गांव का जहां से बारात आई थी, उसकी गिरफ्तारी के लिए हमने तीन टीम लगा रखी है और मुझे उम्मीद है कि जल्द ही उसकी गिरफ्तारी हो जाएगी.
देश में खुशी के विभिन्न अवसरों पर इस तरह की फायरिंग करने का चलन सा है जबकि कानून इस तरह से शस्त्र के किसी भी इस्तेमाल पर बहुत सख्त है, पर खुशी के अवसर पर इस तरह से फायरिंग करने को प्रतिष्ठा से जोड़कर देखा जाता है। हर्ष फायरिंग और अवैध शस्त्रो के प्रदर्शन के रोकथाम के शासन की ओर से सरकुर्लर 2015 में जारी किया गया है। जिसमे में हर्ष फायरिंग की धटनाओ रोकने और शस्त्रो के प्रदर्शन के पर प्रभावी कार्रवाही करने के निर्देश दिए गए है।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments