Athrav – Online News Portal
दिल्ली नई दिल्ली मनोरंजन वीडियो

सुष्मिता सेन ने पैकअप के बाद टीम के साथ किया धांसू डांस, ‘आंख मारे’ पर नाचती दिखीं एक्ट्रेस, देखें वीडियो

नई दिल्ली: सुष्मिता सेन अपनी वेब सीरीज ‘आर्या’ के जरिए एक बार फिर से एक्टिंग की दुनिया में वापसी कर रही हैं. उनकी अपकमिंग वेब सीरीज का ट्रेलर भी रिलीज हो चुका है, जिसने फैंस को हैरान करके रख दिया है. लेकिन इससे इतर हाल ही में सुष्मिता सेन का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक्ट्रेस रणवीर सिंह के गाने ‘आंख मारे’ पर जबरदस्त अंदाज में डांस करती नजर आ रही हैं.एक्ट्रेस का यह वीडियो वेब सीरीज ‘आर्या’ के सेट का है, जहां वह बाकी क्रू के साथ मस्ती में नाचती नजर आ रही हैं. उनके इस वीडियो को देखकर कहा जा सकता है कि सुष्मिता सेन काम के साथ-साथ मस्ती करना भी बखूबी जानती हैं.


सुष्मिता सेन ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है, जो लोगों का खूब ध्यान खींच रहा है.खास यह है कि एक्ट्रेस के इस वीडियो को अब तक 1 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. इसे शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, “आर्या के को-डायरेक्टर संदीप का परिचय करा रही हूं. एक शानदार डायरेक्टर, जिन्होंने पूरे दिन सेट पर मौजूद सभी लोगों को डांस करने के लिए मजबूर कर दिया. अब पैकअप के बाद हम उनसे डांस करवा रहे हैं.” वीडियो में एक्ट्रेस के अंदाज और उनकी एनर्जी को लेकर फैंस भी खूब तारीफ कर रहे हैं.


सुष्मिता सेन के इस वीडियो में उनका अंदाज वाकई कमाल का लग रहा है. बता दें कि एक्ट्रेस कि अपकमिंग वेब सीरीज ‘आर्या’ की कहानी डच सीरीज पर आधारित है. वेब सीरीज की कहानी ताकत,दृढ़ संकल्प और अपराध से भरी दुनिया का प्रतिनिधित्व करती है.हालांकि,खास तौर पर उनके लिए इसकी कहानी परिवार, धोखे और एक ऐसी मां की कहानी है जो अपने बच्चों की सुरक्षा के लिए किसी भी हद तक जा सकती है. सुष्मिता सेन ने बताया कि उन्हें इस तरह का किरदार पाने में दशक लग गए और अब वह इस कहानी का हिस्सा बनकर बेहद खुश हैं.

Related posts

कांग्रेस दिग्गजों ने आज कहा, केंद्रीय मंत्री स्मृति ज़ूबिन ईरानी चुप्पी तोड़ों, आपके परिवार पर लगे भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप।

Ajit Sinha

दिल्ली ब्रेकिंग: दिल्ली की बिगड़ती कानून व्यवस्था के लिए सीधे तौर पर भाजपा शासित केंद्र सरकार जिम्मेदार है : सौरभ भारद्वाज

Ajit Sinha

पांचवीं मंजिल से फेंक कर लड़की नेहा की सनसनीखेज हत्या करने वाला आरोपित तौफीक पकड़ा गया।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!