अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गुरुग्राम: हमें यह बताते हुए बहुत खुशी और गर्व महसूस हो रहा है कि पुलिस स्टेशन सुशांत लोक, गुरुग्राम को हरियाणा का पहला *ISO 9001:2015 प्रमाणित पुलिस स्टेशन* बनाया गया है। अंतरराष्ट्रीय मानकीकरण संगठन आईएसओ (ISO) द्वारा पुलिस थाना सुशांत लोक को आईएसओ (ISO) सर्टिफिकेट देने के निर्णय पर आज पुलिस थाना सुशांत लोक, गुरुग्राम में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। अंतरराष्ट्रीय मानकीकरण संगठन (ISO) द्वारा पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा को आईएसओ (ISO) सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। इस दौरान पुलिस आयुक्त ने कहा कि गुरुग्राम के बाकी थाने भी अंतरराष्ट्रीय मानकीकरण संगठन (ISO) की ऑडिट में खरे उतरेंगे आईएसओ (ISO) सर्टिफाईड बनेगें।
यहां पर यह भी उल्लेखनीय है कि अपराधियों/अपराधों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने, पीड़ितों को शीघ्रता से न्याय दिलाने, महिला/बच्चों व विशेष अपराधिक मामलों में विशेष कानून व्यवस्था की अनुपालना करने सहित कानून में दिए गए प्रावधानों तथा उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार पुलिस थाना में कार्रवाई की जाती है। पुलिस थाना द्वारा थाना परिसर में लोगों को जागरूक करने के लिए महत्वपूर्ण जानकारी बोर्ड पर छपवाकर लगाई जाती है ताकि पीड़ित को यह पता लग सके कि पुलिस किस तरह से कार्य करती है और उन्हें पुलिस की सहायता कैसे मिल सकती है। इसी तरह से पुलिस थाना के रिकॉर्ड का व्यवस्थित रखरखाव, थाना प्रबन्धक, थाना मोहर्रर (मुंशी), अनुसंधान अधिकारी, संतरी ड्यूटी, हैल्प डेस्क सहित अन्य सभी ड्यूटियों की पालना कानून व उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार की जाती है।
स्मरण रहे कि अंतरराष्ट्रीय मानकीकरण संगठन (ISO) की टीमों द्वारा थाना पुलिस द्वारा की जाने वाली कार्रवाई की सभी जानकारी प्राप्त करके थानों की ऑडिट की जाती है और थाना के लिए बताई गई कार्य शैली के अनुरूप कार्रवाई करने वाले थाना को आईएसओ (ISO) सर्टिफिकेट दिया जाता है। करीब 2 महीने पहले आईएसओ (ISO) की टीम द्वारा पुलिस थाना सुशांत लोक की ऑडिट की गई थी। आईएसओ (ISO) की टीम द्वारा पुलिस थाना सुशांत लोक की ऑडिट में पुलिस थाना द्वारा कानून व उच्च अधिकारियों के निर्देशों की पूर्णतः पालन करना, रिकॉर्ड का व्यवस्थित रखरखाव, पुलिस कर्मियों की रहने, खाने की व्यवस्था सहित कार्य करने के लिए अलग से स्थान की व्यवस्था, थाना परिसर को नियमित रूप से साफ-सफाई, मैस में चार्ट के अनुसार खाना उपलब्ध होना, संतरी, हैल्प डेस्क से लेकर थाना प्रबंधक तक सभी पुलिसकर्मियों की ड्यूटी कानून व निर्देशों अनुसार किया जाना इत्यादि पाया गया। इसके अतिरिक्त पुलिस थाना द्वारा शिकायतकर्ता/पीड़ित के साथ पुलिस का मधुर व्यवहार, पीड़ित को शिकायत की रिसिविंग देना, शिकायत पर नियमानुसार कार्रवाई करना,शिकायत पर की गई कार्रवाई का फीडबैक लेना इत्यादि सभी कार्य सुचारू रूप से पूर्ण करना पाया गया। ऑडिट में पुलिस थाना की कार्यशैली पूर्णतः सार्थक पाए जाने पर आईएसओ (ISO) टीम द्वारा थाना सुशान्त लोक को आईएसओ (ISO) सर्टिफिकेट देने का निर्णय लिया गया है।अंतरराष्ट्रीय मानकीकरण संगठन (ISO) द्वारा पुलिस थाना सुशान्त लोक को ISO सर्टिफिकेट देने के लिए पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा ने आईएसओ (ISO) की टीम का धन्यवाद किया तथा थाना सुशान्त लोक की पुलिस टीम को उनके सराहनीय कार्य व आईएसओ (ISO) की ऑडिट में खरे उतरने पर शुभकामनाएं दी और भविष्य व अधिक उत्साह के साथ अपनी ड्यूटी का निर्वहन करने की ईच्छा जताई। थाना सुशान्त लोक को आईएसओ (ISO) सर्टिफिकेट प्रदान किए गए आयोजन में पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा ,अरुनेन्द्र द्विवेदी (मैनेजिंग डायरेक्टर SIS सर्टिफिकेशन), प्रभात मिश्रा (डायरेक्टर ऑपेरशन्स SIS सर्टिफिकेशन), टी. के. सिन्हा(ऑडिटर SIS सर्टिफिकेशन) सहित गुरुग्राम पुलिस के सभी पुलिस उपायुक्त, सभी सहायक पुलिस आयुक्त व निरीक्षक मनोज, प्रबंधक थाना सुशांत लोक सहित थाना के अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments