
अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
सोनीपत: पूर्ण मूर्ति कैंपस, कामी रोड में नए साल का शानदार आगाज किया गया। नव वर्ष की पूर्व संध्या पर कैंपस में भव्य संगीत संध्या का आयोजन किया गया l इस दौरान मशहूर पंजाबी गायक अमर संधू ने मंच पर अपनी लाइव परफॉर्मेंस दी, जिससे पूरा परिसर तालियों और उत्साह से गूंज उठा। पूर्ण मूर्ति कैंपस के चेयरमैन डॉ.विजयपाल नैन ने कार्यक्रम में विशेष रूप से पहुंचे नारंग ग्रुप के चेयरमैन सुमित नारंग व बिजनेस हेड प्रदीप अहलूवालिया के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर संगीत संध्या का शुभारंभ किया। डॉ.विजयपाल नैन ने छात्र-छात्राओं व कार्यक्रम में पहुंचे दर्शकों को नव वर्ष की शुभकामनाएं दी। उन्होंने अपनी टीम के साथ लाइव परफॉर्मेंस देने पहुंचे पंजाबी गायक अमर संधू का जोरदार स्वागत किया।

पंजाबी गायक अमर संधू ने इस संगीत संध्या में एक से बढ़कर एक सुपरहिट गीत प्रस्तुत किए। उन्होंने अपने हिट गानों ‘बापू तेरे करके’ , ‘लव यू ट्रक भर के’, ‘रिश्तेदारी’, ‘चंगा लगदा’ , ‘काला तिल’ और ‘एक मुंडा’ जैसे गीतों से समां बांध दिया। इस दौरान छात्र-छात्राओं का उत्साह चरम पर पहुंच गया और पूरा परिसर झूम उठा। कार्यक्रम के दौरान पूर्ण मूर्ति कैंपस का परिसर किसी भव्य संगीत समारोह में बदल गया। छात्र-छात्राओं के साथ-साथ कार्यक्रम की सुरक्षा में तैनात कर्मचारी और कॉलेज स्टाफ भी अपने मोबाइल फोन से लाइव परफॉर्मेंस को रिकॉर्ड करते देखे गए। हर गीत पर तालियों की गूंज और दर्शकों की फरमाइशें माहौल को और भी खास बनाती रहीं।

अमर संधू ने अपनी मधुर आवाज और सहज मंच प्रस्तुति से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। उन्होंने बीच-बीच में दर्शकों से संवाद कर उन्हें अपनेपन का एहसास कराया। यह कार्यक्रम देर रात तक चला। इस अवसर पर इंजीनियरिंग, पॉलिटेक्निक, फार्मेसी, एरोनॉटिकल व एयरोस्पेस इंजीनियरिंग,लॉ सहित विभिन्न पाठ्यक्रमों के छात्र-छात्राओं और बाहर से पहुंचे दर्शकों ने इस यादगार संगीत संध्या का भरपूर आनंद लिया। समारोह में पूर्ण मूर्ति कैंपस के सचिव गौतम नैन, कोषाध्यक्ष भोपाल सिंह, प्रबंधक निदेशक कपिल भाटिया, एमडी इंजी.संघदीप शाक्य, डायरेक्टर एकेडेमिक्स डा.स्वीटी, कैंपस डायरेक्टर कुलदीप, रजिस्ट्रार कंवलजीत सिंह संधू,पूर्ण मूर्ति कॉलेज ऑफ लॉ कॉलेज के डायरेक्टर प्रो. टीसी राणा, पूर्ण मूर्ति कॉलेज ऑफ फार्मेसी की डायरेक्टर डा.सुनीता, पूर्ण मूर्ति ग्लोबल स्कूल की प्रधानाचार्या हिमानी दहिया, उप प्रधानाचार्य वरुण सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे ।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

