Athrav – Online News Portal
अपराध हरियाणा

एसटीएफ रोहतक ने नीरज बवाना गैंग के शार्प शूटर और 25 हजार रूपए के इनामी बदमाश को किया अरेस्ट।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
रोहतक:स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ),हरियाणा द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा-निर्देश पर मोस्ट वांटेड पर कार्रवाई करते हुए निरीक्षक संदीप धनखड़ इंचार्ज एसटीएफ यूनिट रोहतक की टीम ने आज बहादुरगढ़ -झज्जर रोड पर से एक 25 हजार रुपए के ईनामी बदमाश मोरिस उर्फ़ कुकी निवासी बकरवारा दिल्ली को अवैध हथियार सहित मुकदमा नं.332, दिनांक 13. 12. 2021 भारतीय दंड संहिता की धारा आर्म्स एक्ट थाना सदर बहादुरगढ़ जिला झज्जर से अरेस्ट किया है ।

आरोपित मोरिस उर्फ़ कुकी ने अपने साथियों के साथ मिलकर दिनांक 30.जून 2021 को गांव आसण्डा मे गढी मोड सर्विस स्टेशन पर सुनिल निवासी गांव आसौदा सिवान, जिला झज्जर की गोली मारकर हत्या कर दी जो इस संदर्भ मे मुकदमा संख्या-239, दिनांक 30 जून 2021, भारतीय दंड संहिता धारा 302, 120B, 34 और 25/27-54-59 आर्म एक्ट थाना आसौदा में दर्ज हुआ जिसमें आरोपित मोरिस उर्फ़ कुकी अभी तक फरार चल रहा था । आरोपित मोरिस उर्फ़ कुकी ने अपने साथियों के साथ मिलकर दिनांक 20/08/ 21 को झज्जर- बहादुरगढ रोङ पर वर्कशाँप विश्कर्मा बालाजी में सुरेन्द्र उर्फ गुल्लर निवासी नूना माजरा की गोली मारकर हत्या कर दी जो इस संदर्भ में मुकदमा संख्या- 240, दिनांक 20/08/21, भारतीय दंड संहिता की धारा 148,149,302 और 25-54-59 आर्म एक्ट थाना सदर बहादुरगढ़ में दर्ज हुआ जिसमें आरोपित मोरिस उर्फ़ कुकी अभी तक फरार चल रहा था। अपराधियों के संगीन अपराध को मध्य नजर रखते हुए महानिदेशक, हरियाणा द्वारा अपराधी मोरिस उर्फ़ कुकी की गिरफ्तारी के लिए 25 हजार रूपए के ईनाम की घोषणा की हुई थी ।

आरोपित मोरिस उर्फ़ कुकी पर दर्ज अभियोग:-

1.मुकदमा संख्या -240 दिनांक 20/08/21 धारा 148,149,302 भा.द.स.25-54-59 आर्म एक्ट थाना सदर बहादुरगढ़ ।(फरार)
2.मुकदमा संख्या – 239 दिनांक 30.06.2021 धारा 302, 120B, 34 IPC 25/27-54-59 A. ACT थाना आसौदा । (फरार)
3.मुकदमा संख्या- 408 दिनांक 20.11.2019 धारा 387,506 & 34 IPC & आर्म एक्ट थाना मुड़का दिल्ली ।

बरामदगी :- 1 पिस्तौल देशी 315 बोर मय 2 रौंद जिन्दा 315 बोर ।

पुलिस पार्टी:-
ASI हितेंद्र , HC जितेन्द्र 3/157 IRB, सिपाही हरेंद्र न. 558/चरखी दादरी , सिपाही सन्दीप 1782/सोनीपत ,चालक सिपाही तकदीर 345/चरखी दादरी ।

Related posts

हरियाणा सरकार ने 2008 बैच के चार आईएएस अधिकारियों को 1 जनवरी, 2021 से सलेक्शन ग्रेड प्रदान किया है।

Ajit Sinha

रैलियों में लोग नहीं जुटने से बौखला गए हैं कांग्रेस, इनेलो, जजपा के नेता, बीजेपी में शामिल कई जेजेपी नेता: नायब सैनी

Ajit Sinha

दिल्ली के दंगें में दिल्ली पुलिस ने एचसी रतन लाल को खोया, 53 लोगों ने अपनों को खोया, चार शीट दाख़िल, देखें वीडियो।  

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
//ashouthoto.net/4/2220576
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x