Athrav – Online News Portal
अंतर्राष्टीय दिल्ली नई दिल्ली

स्कूली बच्चों ने कद को लेकर छात्र को किया परेशान, गुस्से में आकर बोला बच्चा- मां मुझे चाकू दे दो, मैं खुद को मारना चाहता हूं

ब्रिसबेन: ऑस्ट्रेलिया की एक महिला ने अपने बेटे का एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर डाला, जिसे देखने के बाद आप सोच में पड़ जाएंगे. यारका बेयल्स के बेटे क्वाडेन के कद को लेकर स्कूली बच्चों द्वारा लगातार सताए जाने पर बच्चे ने तंग आकर खुद को मार डालने की बात कह डाली. इसी का वीडियो बनाकर उसकी मां ने लोगों संग शेयर किया है. बच्चा वीडियो में रोते-रोते खुद को मारने की बात कहता है. यारका बेयल्स ने बुधवार को ब्रिसबेन में अपने स्कूल से नौ साल के बेटे क्वाडेन को पिक किया था. फेसबुक पर वीडियो में देखा जा सकता है कि जो लड़का बौनापन महसूस करता है, वह अपने स्कूल की ड्रेस में है और कार की सीट पर निराश होकर झुकता हुआ दिखाई दे रहा है. वह गुस्से में आकर बोला, “मुझे एक रस्सी दो, मैं खुद को मारने जा रहा हूं.”



बच्चे की मां बेयल्स अपने बेटे को देखते हुए कहती हैं कि “मैंने अभी-अभी अपने बेटे को स्कूल से पिक किया है,जहां एक सताने वाली एक घटना मैंने देखी.जिस पर प्रिंसिपल को बुलवाया, और मैं चाहती हूं कि लोग, माता-पिता, शिक्षक इसके बारे में जानें कि सताने और परेशान करने पर कितना प्रभाव पड़ता है.”करीब 6.46 मिनट के लंबे वीडियो के दौरान क्वाडन ने कहा कि ‘मैं अपने दिल में छुरा घोंपना चाहता हूं. मैं चाहता हूं कि कोई मुझे मार डाले.’ क्वाडेन की मां ने कहा कि वह एक छात्र को उसके सिर पर थपथपाती और उसकी ऊंचाई का मजाक उड़ाते हुए देखा. बेयल्स ने कहा, “वह रोते हुए अपनी कार की ओर भागा क्योंकि वह नहीं चाहता था कि स्कूल में कोई घटना का दृश्य बने. मुझे लगता है कि मैं एक अभिभावक के रूप में असफल हो रही हूं. मुझे लगता है कि शिक्षा प्रणाली विफल हो रही है.”

Related posts

राहुल बोले- देश की परीक्षा प्रणाली अमीरों के हाथों में बिक चुकी है, जिससे लाखों छात्र परेशान

Ajit Sinha

दिल्ली पुलिस की एंटी हयूमन ट्रैफकिंग यूनिट ,क्राइम ब्रांच ने आज मानव तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफश किया हैं।

Ajit Sinha

कोरोना के कारण बनने वाली हर आपात स्थिति से निपटने को तैयार रहें अस्पताल, संसाधन देने को तत्पर है सरकार: केजरीवाल

Ajit Sinha
error: Content is protected !!