Athrav – Online News Portal
Uncategorized हरियाणा

सरकार आने पर सब बच्चों को दूंगा नौकरी: चौटाला

संवाददाता : इनैलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला ने कहा कि अब हमारा बुरा वक्त बीत गया है। इनैलो नेता पहले भी कई मर्तबा जेल जा चुके हैं और जेल से लौटने के बाद सरकार बनाई है। अब भी अगली सरकार इनैलो की ही बनेगी और आने वाला समय इनैलो का ही होगा। चौटाला ने गत दोपहर चौपटा की संत हरीश धर्मशाला में इनैलो कार्यकर्ताओं से मुखातिब होते हुए कहा कि जो लोग इनैलो छोड़कर गए हैं वे रो रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार आने पर अबकी बार रामराज नहीं चलाएंगे बल्कि गद्दारों व बेईमानों को उसी जगह भेज देंगे जहां अब वे स्वयं बैठे हैं। चौटाला ने कार्यकर्ताओं का कुशलक्षेम पूछते हुए कहा कि वे बिल्कुल स्वस्थ हैं और इसका कारण आप कार्यकर्ता हो। चौटाला ने कहा कि पहले उन्हें अखबार पढ़ने का भी वक्त नहीं मिलता था और अब पूरे 8 घंटे सोता हूं। उन्होंने बताया कि अब वे सभी अखबार पढ़ते हैं, समाचार सुनते हैं, सीरियल भी देखते हैं क्योंकि आगे आने वाले समय में फिर से उनके पास इन चीजों के लिए वक्त नहीं रहेगा। उन्होंने कहा कि सरकार आने पर वे सभी के बच्चों को नौकरी देंगे, चाहे उनके मां-बाप ने इनैलो को वोट दिए हों या न दिए हों।

सरकार आने पर करेंगे हिसाब चुकता:चौटाला
सिरसा: चौटाला फार्म से सिरसा जाते समय चौटाला गांव पन्नीवाला मोटा के पूर्व सरपंच श्रवण डूडी के पुत्र के विवाह समारोह में पहुंचे। उन्होंने कहा कि आने वाली सरकार इनैलो की होगी और जिन लोगों ने ज्यादतियां की हैं सरकार आने पर उन सबका हिसाब चुकता कर दिया जाएगा। उन्होंने आहान किया कि 23 फरवरी को एस.वाई.एल. नहर की खुदाई करने हेतु कार्यकर्ता ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचे।

Related posts

चंडीगढ़ ब्रेकिंग: चेन्नई में दुष्यंत चौटाला का जोरदार स्वागत, विभिन्न कार्यक्रमों में की शिरकत

Ajit Sinha

फरीदाबाद : विजिलेंस ने पलवल ,अलावलपुर के पुलिस चौकी इंचार्ज नरेंद्र व एसपीओ समय को रिश्वत के 10 हजार लेते हुए गिरफ्तार किया हैं।

Ajit Sinha

खुशहाल जीवन के लिए कभी न भूलें गांव, स्कूल और माता-पिता को: राज्यपाल दत्तात्रेय

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x