अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
पलवल:बागेश्वर धाम महाराज धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की अगुवाई में निकाली जा रही ‘सनातन एकता पदयात्रा’ ने सोमवार रात्रि में पलवल स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में ठहराव किया जहां पर भव्य धार्मिक भजन संध्या का आयोजन किया गया। भजन संध्या में श्रद्धालुओं ने बढ़चढक़र भाग लेकर भक्तिरस का पान किया।इस अवसर पर खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम, सांसद मनोज तिवारी, दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ, पूर्व विधायक दीपक मंगला, पूर्व विधायक जगदीश नायर, उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ, पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला, पंचवटी धाम के महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 ऋषि कुमार व अनेक संतो, भाजपा जिला अध्यक्ष विपिन बैंसला, ग्राम पंचायत पृथला के सरपंच सतेंद्र कटारिया, समाजसेवी मांगेराम, ब्राह्मण सभा के प्रधान अमन भारद्वाज, मार्केट कमेटी के प्रधान पंकज विरमानी, डा. आरके शर्मा, प्रवीण ग्रोवर मौजूद रहे और ‘सनातन एकता पदयात्रा’ का गर्मजोशी से भव्य स्वागत करते हुए बागेश्वर धाम महाराज धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का सानिध्य और आशीर्वाद प्राप्त किया।ग्राम पंचायत पृथला के सरपंच सतेंद्र कटारिया, समाजसेवी मांगेराम ने बागेश्वर धाम महाराज धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का गदा भेंट कर स्वागत अभिनंदन किया। नागरिक बड़ी संख्या में सडक़ों के किनारे खड़े होकर पदयात्रा का स्वागत करने को उत्सुक और ललायित दिखाई दिए। नागरिक इस यात्रा में भाग लेकर गर्व महसूस कर रहे हैं। सांसद मनोज तिवारी ने ‘हम राम के थे, राम के हैं, हम राम के रहेंगे’ भजन के माध्यम से श्रद्धालुओं में उत्साह और जोश का संचार किया।खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम ने भजन संध्या मंच से पदयात्रा का अभिनंदन करते हुए कहा कि इस ‘सनातन एकता पदयात्रा’ का मुख्य उद्देश्य समस्त सनातनियों में एकता स्थापित करना तथा समाज में सनातन एकता का भाव जागृत करना है। यह पदयात्रा केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं, सनातन एकता को जागृत करने का महायज्ञ है। पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की यह यात्रा आज के समय में सनातन धर्म की आत्मा को पुन: जागृत करने का प्रयास है। यह पदयात्रा भारत की सांस्कृतिक एकता और सनातन चेतना का जीवंत प्रतीक बन गई है।

मंगलवार सुबह ‘सनातन एकता पदयात्रा’ बागेश्वर धाम महाराज धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की अगुवाई में नेता जी सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम से कुशलीपुर, अटोहा मोड, बहरोला, शुगर मिल पलवल, बामनीखेड़ा, होते हुए मितरौल-तुमसरा पहुंची, जहां पदयात्रा का रात्रि ठहराव होगा। इस अवसर पर बागेश्वर धाम महाराज धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने सभी को सनातन एकता की शपथ दिलवाई। बुधवार 12 नवंबर को ‘सनातन एकता पदयात्रा’ मितरौल से चलकर मुंडकटी, बंचारी होते हुए होडल स्थित अनाज मंडी में प्रवेश करेगी। जहां पदयात्रा का रात्रि ठहराव होगा। गुरुवार 13 नवंबर को यात्रा होडल से कोसी होते हुए उत्तर प्रदेश की सीमा में प्रवेश करेगी। पदयात्रा में शामिल भक्तजनों और श्रद्धालुओं का जगह-जगह पुष्प वर्षा और ढोल-नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया जा रहा है। यह 10 दिवसीय पदयात्रा 16 नवंबर 2025 तक चलेगी और दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश से होते हुए वृंदावन में श्री बांके बिहारी जी के दर्शन के साथ संपन्न होगी।उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने बताया कि पदयात्रा में शामिल सभी श्रद्धालुओं की सुरक्षा जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने मार्गों की साफ-सफाई, पेयजल, चिकित्सा सहायता, यातायात प्रबंधन तथा सुरक्षा व्यवस्था के लिए विशेष प्रबंध किए हैं। संबंधित विभागों के अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है कि वे पूरे मार्ग पर निगरानी रखें और किसी भी प्रकार की असुविधा न होने दें। उन्होंने अपील की कि श्रद्धालुगण प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें ताकि पदयात्रा शांतिपूर्वक, व्यवस्थित और सुरक्षित रूप से संपन्न हो सक पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने बताया कि पदयात्रा को लेकर पुलिस टीम लगातार व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए जुटी हुई है। वहीं जिला ट्रैफिक पुलिस भी लगातार यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए व्यवस्था संभाले हुए है। पदयात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था से निपटने के लिए क्विक रिस्पॉन्स टीम तैनात की गई हैं। डीएसपी मनोज वर्मा ने पलवल क्षेत्र की जनता से अपील करते हुए कहा कि बेवजह अपने वाहनों को लेकर घर से बाहर न निकले ताकि ना तो वे परेशान हो और न ही कोई उनसे परेशान हो।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

