Athrav – Online News Portal
नोएडा वीडियो

बिल्डर के झूठे वायदे के खिलाफ लामबंद हुए ग्रेट वैल्यू शरणम सोसाइटी के निवासी, किया जमकर प्रदर्शन-देखें वीडियो

अरविंद उत्तम की रिपोर्ट 
नोएडा में दूर से चमचमाती बहुमंजिला इमारतों को देख कर कोई भी मनमुग्ध हो सकता है लेकिन जब आप इसके पास जाएंगे और यहां रहने वाले लोगों से बात करेंगे, तब आपको पता चलेगा कि वह किन विषम परिस्थितियों में यहां के लोग रहने के लिए  मजबूर है। नोएडा के सेक्टर- 107 ऐसे ही एक सोसाइटी ग्रेट वैल्यू शरणम के लोगों ने करोना काल होने के बावजूद सोसाइटी में जमकर प्रदर्शन किया।  प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना था कि बिल्डर ने लोगों को उनके घर का सपना देख कर उनसे लाखों रुपए ऐंठ लिए हैं. लेकिन अब यह हालात हैं कि इन सोसायटी में रहने वाले लोग अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। 

ग्रेट वैल्यू शरणम सोसाइटी के निवासी अनूप पोखरियाल कहते हैं कि हम लोग 2016 से समस्यों को झेल रहे है। जब हमें मकान मिले थे तब से इनका स्ट्रक्चर बहुत खराब था।अब और बदतर हो गया है। प्लास्टर जगह-जगह से गिर रहा।  हम लोग जब वॉक पर जाते हैं सिर पर प्लास्टर गिरने का खतरा लगातार बना रहता है लेकिन इसकी शिकायत बिल्डर से करने पर उसके कान  में जूं तक नहीं रेंगती है।  बिल्डिंग में जगह-जगह सीपेज है और बिल्डर ने मकान देते समय जो सिक्योरिटी का वादा किया था और उसके पैसे लिए थे वह आज तक पूरा नहीं हुआ है।  कार पार्किंग के स्थान पर छोटी-छोटी पार्किंग में बना दी हैं।  ग्रीन एरिया की वाटर प्रूफिंग भी नहीं की गई है। बेसमेंट में सीपेज है जिससे हमारे जान को खतरा है अगर यह बिल्डिंग गिर गई तो इसका जिम्मेदार कौन होगा ।

ग्रेट वैल्यू शरणम सोसाइटी के महासचिव प्रशांत का कहना है कि इस कोरोना काल बुजुर्ग महिलाएं और बच्चे यहां विरोध कर रहे हैं। तो इस इससे पता चलता है कि उनकी समस्या कितनी गंभीर है।  हम लोगों को कोरोना वायरस के कारण काफी आर्थिक चोट पहुंची है। इसके बावजूद भी हमसे ढाई रुपए का मेंटेनेंस चार्ज लिया जा रहा है और अब उसे 3 रुपए 60 पैसे करने का नोटिफिकेशन भेजा गया है।  यह एक तालिबान फरमान के समान है।  इसके अलावा ग्रेट वैल्यू शरणम में  चार से 5 हाजर  रेजीडेंट रहते हैं लेकिन मकानों की रजिस्ट्री नहीं हो रही है क्यों नहीं हो रही है इसके बारे में कोई भी कुछ बताने को तैयार नहीं है। लगातार बिल्डर से संपर्क करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।  इसी को लेकर सोसाइटी के सैकड़ों लोगों ने आज प्रदर्शन किया, जिसमें बूढ़े बच्चे जवान हर तरह के लोग शामिल थे।  इनका यही कहना था कि बिल्डर ने जो झूठे वादे उनसे किए हैं उनसे उनको मुक्ति दिलाई जाए।

Related posts

तेज रफ्तार ट्रकों के बीच टक्कर लगने के बाद, धू-धू कर जला  एक ट्रक, एक घायल, देखें वीडियो 

Ajit Sinha

कश्मीर से धारा 370 और 35 ए के हटाए जाने के समर्थन में 60 धावकों की टीम अपने दौड़ को 370 घंटों में पूरा करेंगी, देखिए वीडियो  

Ajit Sinha

घर में घुसकर सो रही युवती की ईट से कुचलकर की हत्या, शक की सुई परिजनो पर, पुलिस जांच जुटी

Ajit Sinha
error: Content is protected !!