Athrav – Online News Portal
दिल्ली राजनीतिक राष्ट्रीय हाइलाइट्स

राहुल गांधी बोले- यह चुनाव संविधान को बचाने वालों और उस पर हमला करने वालों के बीच की लड़ाई

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
नई दिल्ली:कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने उपराष्ट्रपति पद पर बी. सुदर्शन रेड्डी की उम्मीदवारी को लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा का सामूहिक संकल्प करार दिया है। वहीं लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने इसे संविधान को बचाने वालों और उस पर हमला करने वालों के बीच की लड़ाई बताया है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी बुधवार को संसद भवन के सेंट्रल हॉल में कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी एवं विपक्षी दलों के सांसदों के साथ उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी के लिए आयोजित अभिनंदन समारोह में बोल रहे थे।

मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि यह चुनाव सिर्फ एक पद के लिए नहीं है, बल्कि हमारे राष्ट्र की आत्मा के लिए वैचारिक लड़ाई है। जहां सत्ताधारी पार्टी ने आरएसएस की विचारधारा को चुना है, वहीं हम संविधान और उसके मूल्यों को अपना मार्गदर्शक मानते हैं।इस दौरान खरगे ने मोदी सरकार पर संसदीय बहुमत का जबरदस्त दुरुपयोग करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पिछले 11 सालों से विपक्ष के प्रति सत्तापक्ष भारी भेदभाव कर रहा है। मोदी सरकार ने ईडी, आयकर विभाग और सीबीआई जैसी स्वायत्त एजेंसियों को विपक्षी नेताओं को निशाना बनाने के लिए भयंकर शक्तियां दी हैं। कांग्रेस अध्यक्ष ने नए विधेयकों के संदर्भ में कहा कि अब ये नए विधेयक सत्तारूढ़ दल के हाथों में राज्यों में लोकतांत्रिक रूप से चुनी गई सरकारों को और कमजोर तथा अस्थिर करने का हथियार बनने जा रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार विपक्ष की भागीदारी को नजरअंदाज करते हुए मनमाने ढंग से जल्दबाजी में विधेयक पारित कर रही है। उन्होंने कहा कि संसद में विपक्षी सांसदों को बोलने का अवसर न देना, महत्वपूर्ण जन मुद्दों को उठाने से रोकना और बिना कारण निलंबित कर देना, भारतीय संसदीय इतिहास का एक काला अध्याय है।

मल्लिकार्जुन खरगे ने विपक्षी दलों के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी को लेकर कहा कि इन परिस्थितियों में विपक्षी दलों ने मिलकर तय किया है कि वे ऐसे पूर्व न्यायाधीश को अपना उम्मीदवार बनाएं, जिनका पूरा जीवन संवैधानिक परंपराओं, मान्यताओं और लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति समर्पित रहा हो। उन्होंने सांसदों से अपील करते हुए कहा कि संविधान, संसद और लोकतंत्र की उच्चतम मर्यादाओं को दोबारा स्थापित करने के लिए वे सुदर्शन रेड्डी को समर्थन देकर निर्वाचित करें।लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने सुदर्शन रेड्डी की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके पास दशकों का न्यायिक और कानूनी अनुभव है। उन्होंने बताया कि रेड्डी ने तेलंगाना में जाति जनगणना पर काम किया और सामाजिक न्याय की दिशा में ठोस दृष्टिकोण तैयार किया। राहुल गांधी ने पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की चुप्पी को लेकर भी सवाल उठाए। उन्होंने पूछा कि पूर्व उपराष्ट्रपति क्यों छुपे हुए हैं? ऐसी क्या नौबत आ गई कि वह एक शब्द भी नहीं बोल सकते? उन्होंने सरकार द्वारा लाए जा रहे नए विधेयकों की भी कड़ी आलोचना की।राहुल गांधी ने एसआईआर का जिक्र करते हुए वोट चोरी के मुद्दे को भी उठाया और विपक्षी नेताओं को वोटर अधिकार यात्रा के लिए आमंत्रित किया। यात्रा को मिल रहे भारी जनसमर्थन का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में यह मुद्दा आग की तरह फैल रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा की मंशा थी कि वे अलग-अलग राज्यों में वोट चोरी करेंगे, लेकिन अब बिहार से बदलाव की शुरुआत हो गई है।

Related posts

बीजेपी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने आज बीजेपी के दो राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व एक प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति की है -पढ़े

Ajit Sinha

यूपी के सीएम योगी ने हाथरस निर्भया कांड में एसपी, डीएसपी, इंस्पेक्टर सहित कई पुलिस कर्मियों को किया सस्पेंड, होंगें पॉलीग्राफ टेस्ट।

Ajit Sinha

गोगी गैंग के एक सदस्य की हत्या करने से पहले ही शार्प शूटर रोहित लाथवाल उर्फ़ दीपक मंडवाल, निवासी सोनीपत पकड़ा गया -दो पिस्तौल बरामद।

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x