अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
नई दिल्ली:लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने एडीजीपी वाई. पूरन कुमार की आत्महत्या के मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता मंगलवार को दिवंगत आईपीएस अधिकारी वाई. पूरन कुमार के परिवार से मुलाकात करने चंडीगढ़ पहुंचे थे। उन्होंने श्रद्धांजलि अर्पित कर उनकी पत्नी आईएएस अमनीत पी कुमार और अन्य परिवाजनों को सांत्वना दी। उनके साथ कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेन्द्र पाल गौतम, हरियाणा कांग्रेस प्रभारी बीके हरिप्रसाद, हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष भूपेन्द्र हुड्डा, कांग्रेस महासचिव कुमारी सैलजा, दीपेन्द्र हुड्डा, वरुण मुलाना, जिग्नेश मेवानी समेत अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे।
दिवंगत अधिकारी के परिवार से मुलाकात के बाद पत्रकारों से बात करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि ये सिर्फ एक परिवार का मामला नहीं है, बल्कि ऐसी घटनाओं से देश के करोड़ों दलित परिवारों को यह गलत संदेश जाता है कि चाहे आप कितने भी सफल व सक्षम क्यों न हों, अगर आप दलित हैं तो आपको दबाया और कुचला जा सकता है। उन्होंने जोर देकर कहा कि यह स्थिति कांग्रेस पार्टी के लिए स्वीकार्य नहीं है।राहुल गांधी ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री ने परिवार से निष्पक्ष जांच और कार्रवाई का वादा किया था, लेकिन यह वादा पूरा नहीं किया जा रहा है। वाई. पूरन कुमार की दोनों बेटियों के प्रति सहानुभूति व्यक्त करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि उन्होंने अपने पिता को खो दिया है। इस मामले में न्याय सुनिश्चित किया जाए और परिवार पर डाला जा रहा अनुचित दबाव हटाया जाए। परिवार का संदेश स्पष्ट है कि वे वाई. पूरन कुमार की मृत्यु के बाद उनका सम्मान चाहते हैं। वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने नेता विपक्ष के नाते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को सीधा संदेश देते हुए कहा कि दोनों बेटियों से जो वादा किया गया है, उसे निभाया जाए। सरकार को तमाशा बंद करना चाहिए और दिवंगत अधिकारी का अंतिम संस्कार सम्मान पूर्वक होने दिया जाना चाहिए।बाद में राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट किया कि वाई. पूरन कुमार की आत्महत्या हमारे समाज और सिस्टम की अंतरात्मा को झक झोर देने वाली त्रासदी है। इससे पीड़ा दायक क्या हो सकता है कि उनकी पत्नी एक सप्ताह से अपने पति का सम्मान पूर्वक अंतिम संस्कार करने का इंतजार कर रही हैं। यह परिवार और उनका दर्द महसूस कर पा रहा पूरा दलित समाज जिस मानसिक पीड़ा से गुजर रहा है, इसकी कल्पना से ही मन विचलित हो रहा है। लेकिन, दिल्ली से हरियाणा सरकार चलाने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दिल नहीं पसीज रहा, क्योंकि उनके शासन में ही ये नृशंस ज़ुल्म चल रहा है। दिन बीते जा रहे हैं मगर अब भी कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है, यह स्पष्ट रूप से अन्याय है। उन्होंने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से तुरंत कार्रवाई करने, दोषियों को सजा दिलाने और पीड़ित दलित परिवार को न्याय एवं सम्मान देने की मांग की।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments