Athrav – Online News Portal
दिल्ली राष्ट्रीय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर में ‘पीएम विश्वकर्मा’ का उद्घाटन किया-लाइव सुने

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने द्वारका में इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर में ‘पीएम विश्वकर्मा’ का उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने ‘पीएम विश्वकर्मा’ का प्रतीक, टैगलाइन और पोर्टल भी लॉन्च किया। ‘पीएम विश्वकर्मा’ योजना के शुभारंभ के दौरान 18 पोस्ट टिकट और टूलकिट बुकलेट लॉन्च की। पीएम विश्वकर्मा’ योजना के शुभारंभ के दौरान विभिन्न कलाकारों और शिल्पकारों को पीएम विश्वकर्मा प्रमाण पत्र वितरित किए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कहना है, “आज विश्व कर्मा जयंती है। यह दिन देश के कारीगरों और शिल्पकारों को समर्पित है। मैं विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर देश के लोगों को शुभकामनाएं देना चाहता हूं। मुझे खुशी है कि आज, मुझे हमारे विश्वकर्मा सदस्यों से जुड़ने का अवसर मिला…

‘पीएम विश्वकर्मा’ योजना आज शुरू की गई है जो कलाकारों और शिल्पकारों के लिए आशा की किरण बनकर उभरेगी ।’प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कहना है, “आज समय की मांग है कि हम अपने विश्वकर्मा साझेदारों को पहचानें और उन्हें हर संभव तरीके से समर्थन दें। हमारी सरकार हमारे विश्व कर्मा साझेदारों के विकास के लिए काम कर रही है। इस योजना के तहत, 18 साल से कम उम्र के विभिन्न काम कर रहे हैं। क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा…

सरकार ‘पीएम विश्वकर्मा’ योजना पर 13,000 करोड़ रुपये खर्च करने जा रही है…पीएम विश्वकर्मा योजना के शुभारंभ पर पीएम मोदी ने कहा, ”आज देश को इंटरनेशनल एग्जीबिशन सेंटर यशोभूमि मिल गया है. जिस तरह का काम यहां हुआ है, वो मेरे विश्वकर्मा भाइयों की तपस्या को प्रदर्शित करता है. मैं देश के हर विश्वकर्मा को ये सेंटर देने की घोषणा करता हूं.” राष्ट्र…यह विश्वकर्माओं के लिए मददगार होने वाला है। भारतीय कला और हस्तशिल्प को वैश्विक स्तर तक पहुंचाने के लिए यह एक जीवंत केंद्र होगा। यह स्थानीय उत्पादों को वैश्विक बनाने में बहुत बड़ी भूमिका निभाएगा… जिस तरह हमारे शरीर में रीढ़ की हड्डी जरूरी है, और समाज के लिए हमारे विश्वकर्मा जरूरी हैं… इनके बिना रोजमर्रा की जिंदगी अकल्पनीय है…’

Related posts

बीजेपी ने आज पांच प्रदेशों में लोकसभा व विधानसभा के उप चुनावों के लिए उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की हैं -लिस्ट पढ़े।

webmaster

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने महिपालपुर में नव निर्मित 60 लाख लीटर क्षमता के भूमिगत जलाशय का किया उद्धाटन

webmaster

पढ़ें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का वो आदेश जिसने कश्मीर में कमजोर की धारा 370

webmaster
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
//gloacmug.net/4/2220576
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x