अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गुरुग्रामः ट्रक चालकों से हथियारों के बल लूटपाट करने वाले चार लुटेरों को सेक्टर -10 ए थाना की टीम ने आज वारदात के कुछ घंटों के बाद अरेस्ट कर लिया। ये सभी लुटेरे एक ही रात में कई ट्रक चालकों से अलग -अलग स्थानों से नकदी व कीमती सामानों को लूट कर फरार हो गए थे। आज ये सनसनीखेज वारदात का खुलासा एसीपी क्राइम प्रीतपाल सांगवान ने सीपी ऑफिस के कांफ्रेंस हॉल में आयोजित प्रेस वार्ता में किए हैं।
एसीपी क्राइम प्रीतपाल सांगवान ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि गत 11 दिसंबर- 2022 को पुलिस चौकी सैक्टर-93, गुरुग्राम में एक कैन्टर/ट्रक चालक ने शिकायत दी कि उसने अपनी कैन्टर गाङी से माल खाली करके गढी बसई रोङ पर ट्रासंपोर्ट ऑफिस के सामने खङा कर दिया था। उसकी गाङी के पास ही एक अन्य ट्रक भी खड़ा था। रात को अपनी गाङियों को अन्दर से लॉक करके सोए हुए थे। रात को लगभग 12.40 AM पर उसकी गाङी के शीशे तोड़कर हथियारों से लैस कुछ नौजवान लडके गाडी के अंदर घुस गए और उसका मोबाईल फोन,नगदी, गाङी व उसके कागजात, एटीएम कार्ड इत्यादि लूट लिए। पास खड़े दूसरे ट्रक से भी इसी प्रकार लूट की गई तथा लूट के बाद ये लङके ने 2 मोटरसाईकिलों पर सवार होकर भाग गए। इस सम्बन्ध में भारतीय दंड संहिता की धारा 395, 397, 427 IPC व 25(1b)(a) शस्त्र अधिनियम के तहत थाना सैक्टर-10ए, गुरुग्राम में मुकदमा दर्ज किया गया।
उनका कहना हैं कि उप-निरीक्षक ललित कुमार, प्रभारी पुलिस चौकी सेक्टर-93 की पुलिस टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए उपरोक्त वारदात को अंजाम देने वाले 4 आरोपितों को कुछ समय बाद ही कल रविवार को द्वारका एक्सप्रेस-वे, गुरुग्राम से अरेस्ट किया गया है। आरोपितों की पहचान नितिन, आकाश उर्फ लुक्का, शुभम व साहिल उर्फ लड्डू के रूप में हुई। सभी आरोपित वर्तमान में गढी में रहते है तथा सभी की उम्र लगभग 19 वर्ष है। उनका कहना हैं कि आरोपितों से पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि उन्होंने इस वारदात को अंजाम देने के बाद उसी रात (दिनांक 10/11.12.2022) को थाना राजेन्द्रा पार्क के एरिया में भी एकांत में खङे ट्रक के शीशे तोड़कर व हथियार के बल पर ट्रक चालकों के साथ लूटपाट/डकैती करने की वारदात को अंजाम दिया था। जिस सम्बन्ध में थाना राजेन्द्रा पार्क, गुरुग्राम में मुकदमा भी दर्ज है। आरोपितों को आज अदालत के सम्मुख पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। पुलिस रिमांड के दौरान आरोपितों से अन्य वारदातों व अन्य साथी आरोपितों के बारे में पूछताछ करते हुए उपरोक्त मुकदमा में बरामदगी की जाएगी। मुकदमा अनुसंधान अधीन है।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments