Athrav – Online News Portal
अपराध गुडगाँव

ईंटो से भरे ट्रक में अवैध अंग्रेजी शराब की 975 पेटियों को छिपा कर पलवल ले जाया जा रहा था, पुलिस ने पकड़ा ,एक गिरफ्तार। 

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
गुरुग्राम: अपराध शाखा,सेक्टर-40 ने आज एक ट्रक से 975 अंग्रेजी शराब की अवैध पेटियां बरामद की हैं। यह सभी शराब की पेटियां ट्रक पर राखी की ईटों के बीच छिपा कर पुलिस के चकमा देने के उद्देश्य से ले जाया जा रहा था। इस ट्रक के चालक के खिलाफ सोहना थाना में विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया हैं और आरोपी चालक को पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं।

पुलिस के मुताबिक अपराध शाखा , सेक्टर -40 पुलिस को सूचना मिली कि एक ट्रक में राखी की ईंटो के बीच अवैध रूप से अंग्रेजी शराब की पेटियां छिपा कर गुरुग्राम से गांव लाखुवास के रास्ते सांय के वक़्त 8 बजकर 40 मिनट पर पलवल ले जाया जाएगा। इस सूचना के बाद अपराध शाखा, सेक्टर -40 की एक विशेष टीम ने गांव लाखुवास के समीप एक नाका लगा दिया। इसके थोड़ी देर के बाद मुखबिर द्वारा बताए गए हुलिया वाला एक ट्रक आता हुआ दिखाई दिया। जैसे ही वह ट्रक नजदीक पहुंचा तो पहले से जाल बिठाए पुलिस की टीम ने उसे रोकने का इशारा किया जब चालक से पूछा गया की इस ट्रक में क्या हैं तो चालक ने बताया कि इस ट्रक में राखी का इट भरा हैं। पुलिस का कहना हैं कि जब उनकी टीम ने ट्रक के पिछले हिस्सों की तलाशी ली तो ट्रक डबल ड्रेकर निकला।



सबसे ऊपर राखी की  ईंट रखा हुआ था और निचले हिस्से के किनारे में अवैध अंग्रेजी शराब की पेटियां रखी हुई थी। जब पुलिस ने शराब की पेटियों की गिनती तो उसकी संख्या 975 तक पहुंच गई। पुलिस पूछताछ में चालक ने अपना नाम रवि निवासी शिवली कालोनी, गली -2 , कानपुर , उत्तरप्रदेश हाल गांव निवासीर गुमा कालोनी, बलदेव मार्ग ,राया आचरु ,लाधोरा , जिला मथुरा , उत्तरप्रदेश बताया हैं। इस चालक के खिलाफ सोहना थाना में विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया हैं। और आरोपी ट्रक चालक रवि को गिरफ्तार कर लिया हैं।   

Related posts

कपड़ा व्यापारी से व्हाट्सअप मैसेज कर 15 लाख की रंगदारी मांगने वाले दो आरोपितों को पुलिस ने किया अरेस्ट

Ajit Sinha

फरीदाबाद: एनआईटी थाना साइबर की टीम ने दो साइबर ठगों को किया अरेस्ट।

Ajit Sinha

सागर पहलवान हत्याकांड में सुशील पहलवान के सहयोग करने वाले नीरज बवाना गिरोह गैंग के 4 कुख्यात बदमाश अरेस्ट।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!