Athrav – Online News Portal
अपराध फरीदाबाद

पलवल: एक बंद बॉडी वाले ट्रक के कंटेनर के अंदर बने तहखाने से दो करोड़ रुपए के नशीला पदार्थ बरामद – एसपी

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
पलवल: होडल सीआईए पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक जंग शेर के नेतृत्व में गठित टीम ने गत 16-17 दिसंबर- 2021 की रात्रि को नाइट डोमिनेशन के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग करमन बॉर्डर के निकट एक बंद बॉडी के ट्रक से तीन दर्जन से अधिक बोरियों में भरे सात क्विंटल सत्तासी किलो ग्राम नशीला पदार्थ चूरा पोस्त बरामद किया है। पकडे गए पदार्थ की कीमत लगभग दो करोड रुपए आंकी गई है। पुलिस ने इस मामले में आरोपित जिला शामली के गांव मंडावर यूपी निवासी नसीम को गिरफ्तार कर पकडे गए चूरा पोस्त को गाडी सहित जब्त कर लिया है। पुलिस की कामयाबी को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक राजेश दुग्गल ने शुक्रवार को होडल पहुंचकर पुलिस टीम को बधाई दी है।

पुलिस अधीक्षक  राजेश दुग्गल ने आज पत्रकारों को बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि यूपी की तरफ से एक बंद बोडी का ट्रक पंजाब के लिए जाने वाला है,जिसमें नशीला पदार्थ भरा हुआ है।। सूचना मिलते ही पुलिस ने करमन बॉर्डर के निकट नाकाबंदी कर वाहनों की सघन जांच शुरु कर दी। इसी दौरान पुलिस ने नाके पर पहुंचे बंद बॉडी के ट्रक को जांच के लिए रोका तो चालक भागने का प्रयास करने लगा। बाद में उसे काबू कर ट्रक की तलाशी ली तो उसमें रुई भरी हुई थी, लेकिन पुलिस को सूचना पक्की थी। दुग्गल ने बताया कि आरोपित ने ट्रक में एक स्पेशल केबिन बनाई हुई थी, जिसमें उक्त बोरियां भरी हुई थीं। जब उसकी जांच की गई तो केबिन से 39 बोरियों में भरा चूरा पोस्ट बरामद किया है। पुलिस ने इस मामले की जानकारी से नायब तहसीलदार प्रेम प्रकाश गौतम को अवगत कराया। अधिकारी की मौजूदगी में बोरियों का जब वजन कराया तो उनका वजन 7 क्विंटल 87 किलोग्राम पाया। पुलिस अधीक्षक दुग्गल ने बताया कि पूछताछ करने पर आरोपित नसीम ने बताया कि जिला प्रतापगढ़, राजस्थान एवं नीमच जिला मध्य प्रदेश के पास से ट्रक में भरकर पंजाब के संगरूर के लिए चला था।  पुलिस अधीक्षक ने बताया कि चूरा पोस्त से भरे ट्रक को सुरक्षित पहुंचाने के लिए एक अल्टो गाड़ी पायलट के तौर पर आगे चल रही थी, जिसमें तीन युवक सवार बताए गए हैं। पुलिस उनकी भी तलाश कर रही है।  जल्दी सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे। मादक पदार्थ का स्त्रोत के पता लगाने के लिए आरोपी को पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।

Related posts

फरीदाबाद: ग्रीन फिल्ड कालोनी की इस बिल्डिंग के फ्लैटों को खरीदने से बचे,इस बिल्डिंग में डीटीपी का हथोड़ा चल चूका हैं।

Ajit Sinha

फरीदाबाद: हर महीने के पहले बुधवार को सुबह के 11 बजे से एक घंटे के लिए साइबर क्राइम के बारे में जागरूक किया जाएगा।

Ajit Sinha

पुलिस कमिश्नर ओ.पी सिंह ने व्यापार मंडल फरीदाबाद के प्रधान जगदीश भाटिया के साथ किया बाजार का दौरा

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
//hoglinsu.com/4/2220576
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x