Athrav – Online News Portal
पलवल फरीदाबाद राजनीतिक

पलवल ब्रेकिंग: तिरंगा यात्रा किसी दल विशेष की बजाय सर्वदलीय हो, पूरे देश की हो – दीपेन्द्र हुड्डा

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
पलवल: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उदय भान व सांसद दीपेंद्र हुड्डा आज गांव नंगला मोहम्मदपुर गुलावद में शहीद लांस नायक दिनेश कुमार शर्मा के आवास पर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की व परिवारजनों से मिलकर अपनी संवेदनाएं प्रकट की। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि भारतीय सेना की 5 फील्ड रेजिमेंट में तैनात हरियाणा के लाल लांस नायक दिनेश कुमार शर्मा की शहादत पर हम सभी को गर्व है। लांस नायक दिनेश कुमार शर्मा ने पाकिस्तानी आक्रमण का बहादुरी से जवाब दिया और अंतिम सांस तक देश की सीमाओं की रक्षा करते हुए भारत माता के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए । हम उनकी बहादुरी और बलिदान को नमन करते हैं। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि जब भी देश पर कोई संकट आता है तो सारा राष्ट्र एकजुट होकर उसका मुकाबला करता है। ऑपेरशन सिंदूर में विपक्ष के साथ-साथ 140 करोड़ भारतवासियों ने सरकार का साथ दिया और अपने सशस्त्र बलों, तिरंगे के साथ एकजुट होकर खड़ा रहा। ऐसे में सत्तारूढ़ दल को पहल करनी चाहिए कि तिरंगा यात्रा किसी दल विशेष की बजाय सर्वदलीय हो।

तिरंगा यात्रा में सभी राजनैतिक दलों के साथ-साथ पूरा देश शामिल होना चाहिए, ताकि पूरी दुनिया में संदेश जाए कि हमारा देश एकजुटता से अपने सशस्त्र बलों के साथ खड़ा है और दुनिया को हिंदुस्तान की शक्ति का अहसास हो। उन्होंने मांग करी कि सरकार सर्वदलीय बैठक बुलाए जिसमें प्रधानमंत्री भी आएं और संसद का विशेष सत्र बुलाया जाए ताकि उसमें एकजुटता से अपने सशस्त्र बलों का धन्यवाद कर सकें और अमेरिका के राष्ट्रपति के बयानों पर सरकार की तरफ से कोई खंडन नहीं आया उन सभी मुद्दों पर भी सरकार बिन्दुवार अपना पूरा पक्ष रखे।दीपेन्द्र हुड्डा ने गांव में शहीद दिनेश शर्मा की प्रतिमा स्थापन हेतु 11 लाख राशि का सांसद निधि से सहयोग किया। उन्होंने शहीद के परिवार को सम्मान राशि व शहीद के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की 2012 की नीति के तहत शहीद के परिवार की ज्यादा से ज्यादा और जल्द से जल्द मदद करने में सत्तारूढ़ दल सहित स्थानीय प्रशासन से भी ध्यान देने को कहा। इसके अलावा उन्हें ग्रामवासियों ने बताया कि गाँव की सड़क टूटी हुई है। दीपेन्द्र हुड्डा ने सड़क की मरम्मत की मांग पर सरकार से अविलंब ध्यान देने को कहा। साथ ही मांग करी कि गाँव में शहीद की प्रतिमा की स्थापना के साथ सामुदायिक केंद्र का निर्माण हो और गाँव के स्कूल का नामकरण भी नीति के अनुसार शहीद के नाम पर किया जाए। उन्होंने कहा कि शहीद दिनेश शर्मा जी की शहादत देश के युवाओं को प्रेरणा देने का काम करेगी। पूरे देश में हरियाणा के नौजवान का गौरव है कि जब भी कभी देश पर कोई संकट आया है तो हरियाणा का नौजवान कभी पीछे नहीं हटा। देश भक्ति के संस्कार हरियाणा के मिट्टी में कूट कूट कर भरे हैं। इन्हीं संस्कारों को नई पीढ़ी आगे लेकर बढ़ेगी।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष  उदयभान ने कहा कि हरियाणा की धरती जय जवान, जय किसान की धरती है और देशभक्ति की भावना यहाँ की मिट्टी में परंपरागत रूप से मौजूद है। हरियाणा का शायद ही कोई गांव ऐसा हो जहां कोई सैनिक, पूर्व सैनिक या शहीद का परिवार न रहता हो। शहीद दिनेश कुमार शर्मा के परिवार में भी कई सदस्य पहले से ही सेना में कार्यरत हैं और देश की रक्षा का कर्तव्य निभा रहे हैं। एक सवाल के जवाब में सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि वर्दी में देश की सीमाओं पर तैनात सैनिक किसी एक समुदाय के नहीं बल्कि 140 करोड़ भारतवासियों के भाई बहन हैं। देश की सीमाओं की रक्षा करने वालों को किसी एक जाति, धर्म या क्षेत्र, प्रदेश की दृष्टि से नहीं देखा जा सकता है। बीजेपी के जिस मंत्री ने अशोभनीय बात कही है वो दुर्भाग्यपूर्ण है और भाजपा को उनके खिलाफ तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए।  

Related posts

मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एंड स्टडीज़ ने शिक्षा मंत्रालय की एनआईआरएफ रैंकिंग 2022 में अपनी छाप छोड़ी

Ajit Sinha

विपुल गोयल दादा लख्मी फिल्म का एक शो 22 नवम्बर को एल्डिको मॉल में निशुल्क अपने क्षेत्र के लोगों को दिखाएंगे।

Ajit Sinha

फरीदाबाद: डायनेस्टी इंटरनेशनल स्कूल , सेक्टर -28 में आज वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया।

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x