Athrav – Online News Portal
अपराध फरीदाबाद

नेशनल हाइवे -2 के मेवला महाराज पुर स्थित सीएनजी पम्प के पास हौंडा सिटी कार में सवार एक शख्स की गोली मार हत्या। 

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद: नेशनल हाइवे -2 स्थित सीएनजी पम्प,मेवला महाराजपुर के पास आज सुबह तक़रीबन 10 :30 बजे दिन दहाड़े हौंडा सिटी कार में सवार एक शख्स की बाइक सवार दो लड़कों में एक लड़के गोली मार कर हत्या कर दी। इस घटना के बाद सेक्टर -31 थाना और क्राइम ब्रांच ,डीएलएफ की पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच में जुट गई हैं। खबर लिखे जाने तक पुलिस मौके पर गहनता से जांच कर रहीं हैं। 



मिली जानकारी के अनुसार सेक्टर -21 ए निवासी जतिन आज सुबह तक़रीबन साढ़े 10 बजे  अपने हौंडा सिटी कार में सवार होकर नेशनल हाइवे -2 स्थित सीएनजी पम्प पार सीएनजी गैस अपने कार में भरवाने के लिए गया  था। उनका पीछा करते हुए आ रहे बाइक सवार दो लड़के आए , उनमें से एक लड़का बाइक पर से नीचे उतरा और हौंडा सिटी कार सवार जतिन नामक शख्स को गोली मार दी और दोनों बदमाश मौके से फरार होने में सफल हो गए। गोली लगने के बाद जतिन की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस की माने तो मरने वाले शख्स जतिन का अपने पत्नी के साथ झगड़ा चल रहा था और अदालत में डायवोर्स का केस भी चल रहा था। संभवता शुरूआती दौर में जतिन का हत्या का शक उसकी पत्नी पर हैं कि उसने सुपारी किलर से अपने पति की हत्या करवाई होगी। और अभी इस केस की जांच जारी हैं। बताया गया हैं कि मरने वाले जतिन की पत्नी किसी सैलून में नौकरी करती हैं। 

Related posts

हरियाणा: स्टेट विजिलेंस ने एक सब इंस्पेक्टर को दो लाख, दूसरे सब इंस्पेक्टर को 4000 रूपए रिश्वत लेते हुए अरेस्ट किया हैं

Ajit Sinha

फरीदाबाद: कांग्रेस सरकार बनने पर एक बार फिर बडखल विधानसभा में विकास को नए पंख लगेंगे: विजय प्रताप

Ajit Sinha

घर में घुसकर सो रही युवती की ईट से कुचलकर की हत्या, शक की सुई परिजनो पर, पुलिस जांच जुटी

Ajit Sinha
error: Content is protected !!