Athrav – Online News Portal
दिल्ली नई दिल्ली नोएडा राष्ट्रीय वीडियो

नॉएडा: दिल्ली-नोएडा बार्डर पर आज सुबह लगा रहा भीषण जाम, बढ़ी लोगों की मुश्किलें, देखें वीडियो

अरविंद उत्तम की रिपोर्ट 
नोएडा : दिल्ली–नोएडा बार्डर पर आज सुबह से भीषण जाम लगा हुआ है। जिसके कारण लोगो को भारी दिक्कतों  का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन हर बार की तरह पुलिस को दिल्ली–नोएडा बार्डर पर भीषण जाम को कम करने के पुलिस सीमा  को खोलना पड़ा। ये रोज की बात हो गई की पहले पुलिस सख्ती दिखाती है और जब जाम उसके कंट्रोल से बाहर हो जाता है तो जाम को कम करने के लिए सीमा को खोल दिया जाता है।   

नोएडा और दिल्ली सीमा को सील हुए दो माह का समय बीत चुका है। जिला प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट का हवाला देते हुए बीते 21 अप्रैल को सीमा  सील करने के आदेश जारी किए थे। नोएडा पुलिस की सख्ती से स्पष्ट है कर दिया है कि दिल्ली सीमा  से अभी लोगों को नोएडा में प्रवेश की छूट नहीं मिलेगी। सिर्फ पास धारकों को ही सीमा  पार करने की अनुमति दे रहे हैं। लेकिन बार्डर पर वाहन का जमावाडा होते ही सीमा  को खोल दिया जाता है। सोमवार को सीमा पर आने वाले लोगों की संख्या अन्य दिनों की तुलना में कहीं ज्यादा रहती है, जिसको देखते हुए पुलिस  ने तैयारी भी की थी। पुलिसकर्मियों के साथ सीमा  पर बड़ी संख्या में पीएसी और आरएएफ के कर्मी भी तैनात किए गए थे,  और निर्देश दिए  गए थे कि सिर्फ वह ही लोग बॉर्डर पार करेंगे, जिनके पास इसके लिए अधिकृत पास होगा। दिल्ली की ओर जाने वाले रास्तों पर डीएनडी से पहले, कालिंदी कुंज और नोएडा गेट पर नए जांच स्थल भी बनाया गए । लेकिन बिना पास धारक बड़ी संख्या में बार्डर पार करने की कोशिश करते जिससे जाम लग जाता है।

Related posts

भारत न सिर्फ आर्थिक क्षेत्र में अब सांस्कृतिक रूप में भी दुनिया पर अपना प्रभाव छोड़ रहा है: स्मृति ईरानी

Ajit Sinha

सत्र 2023-24 में नए कोर्सेज के साथ गुरु गोबिंद सिंह इन्द्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी का शैक्षिक विस्तार करेगी केजरीवाल सरकार

Ajit Sinha

असंगठित कामगारों की नाराज़गी चरम पर, केंद्र सरकार शीघ्र समाधान करे वरना देशव्यापी आंदोलन होगा : डॉ. उदित राज

Ajit Sinha
error: Content is protected !!