Athrav – Online News Portal
अपराध फरीदाबाद

एनआईटी महिला थाना पुलिस ने तीन महीने से फरार चल रहे बलात्कार के एक आरोपित को बहादुरगढ़ से किया अरेस्ट।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद: एनआईटी महिला थाना पुलिस की टीम ने बलात्कार करने व जान से मारने की धमकी देने के एक मामले में तीन महीने से फरार चल रहे एक आरोपित को बहादुरगढ़ से अरेस्ट किया हैं। अरेस्ट किए गए आरोपित का नाम देवव्रत हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम को पुलिस कमिश्नर ओ पी सिंह ने प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया हैं। 

पुलिस की माने तो  पुलिस को दी गई लिखित शिकायत में पीड़ित महिला ने बताया कि वह सेंचुरी कंपनी में काम करती थी। देवव्रत भी उसके साथ उसी कंपनी में काम करता था। पीड़ित ने आरोपित देवव्रत पर बलात्कार के आरोप में लगाए थे जिसके पश्चात आरोपित  कंपनी छोड़ कर वहां से फरार हो गया था। आरोपित की धरपकड़ करने के लिए थाना प्रभारी इंस्पेक्टर गीता की अगुवाई में एक टीम का गठन किया गया जिसमें ईएसआईI शहीद खान, महिला सहायक उप निरीक्षक मुनेश, महिला हेड कांस्टेबल सरोज और सिपाही रमन शामिल थे।

आरोपित पिछले 3 महीने से जगह बदल बदलकर रह रहा था। और अब बहादुरगढ़ में किसी गत्ते की फैक्ट्री में काम करता था। कल 27 फरवरी 2021 को साइबर तकनीक के माध्यम से जैसे ही पुलिस को सूचना मिली तो आरोपित  की धरपकड़ के लिए उसी समय पुलिस टीम बहादुर गढ़ के लिए रवाना हो गई। पुलिस टीम ने बहादुरगढ़ जाकर बताई गई जगह पर पूछताछ की और कड़ी मशक्कत करने के पश्चात रात्रि लगभग 12 बजे आरोपित को अरेस्ट कर लिया। रात को ही आरोपित  को गिरफ्तार करके फरीदाबाद लाया गया और मुकदमे में गहनता के साथ पूछताछ की गई।  आरोपित  देवव्रत, यूपी के इटावा जिले का रहने वाला है। आरोपित  की उम्र 32 वर्ष है। आरोपित  शादीशुदा है परंतु पिछले 11 साल से वह अपनी पत्नी और बच्चों से अलग रह रहा था और उसके किसी अन्य महिला के साथ भी अवैध संबंध चल रहे थे। पुलिस ने आरोपित को अदालत के सम्मुख पेश किया जहां से उसे नीमका जेल भेज दिया हैं। 

Related posts

गृह मंत्री अनिल विज ने रोहतक में हुई हत्या के मामले में परिवार को सुरक्षा प्रदान करने के निर्देश रोहतक के एसपी का दिए.

Ajit Sinha

ब्रेकिंग न्यूज़: सुशांत सिंह राजपूत केस: बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने की सीबीआई जांच की सिफारिश

Ajit Sinha

फरीदाबाद :श्रीराम अग्रवाल और उनकी टीम ने संभाला रोटरी क्लब फरीदाबाद कॉसमोपोलिटेन कार्यभार, केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर उपस्थित थे।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!