अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
चंडीगढ़:हरियाणा विद्युत विनियामक आयोग (एचईआरसी) के नवनियुक्त अध्यक्ष नन्द लाल शर्मा ने सोमवार को चंडीगढ़ स्थित मुख्यमंत्री आवास पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर कैसे हरियाणा के बिजली उपभोक्ताओं को और अधिक बेहतर सेवा दे सकते हैं, उनकी बेहतरी के लिए और क्या कर सकते हैं तथा ग्रीन एनर्जी को और अधिक बढ़ावा देने के लिए कैसे व्यवस्था का निर्माण किया जा सकता है, इन सब विषयों पर चर्चा हुई।उल्लेखनीय है कि भारत सरकार ने लक्ष्य रखा हुआ है कि 2030 तक हर हालत में देश में 500 मेगावाट ग्रीन एनर्जी का निर्माण करना है। उस दौरान जो भारत की बिजली आवश्यकता होगी उसका 50 प्रतिशत ग्रीन एनर्जी यानी नॉन फॉसिल फ्यूल (गैर जीवाश्म ईंधन) से पूरी की जाएगी। ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए हर राज्य को अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभानी होगी। इस दिशा में हरियाणा अपना सहयोग कैसे दे सकता है, इसको लेकर यह विचार विमर्श हुआ।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments