Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद

लोकतंत्र की रक्षा और संविधान की गरिमा के लिए संकल्पित नया भारत

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद:भारत सरकार में ऊर्जा, आवास और शहरी मामलों के मंत्री एवं हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वर्ष 1975 में लोकतंत्र और संविधान की हत्या कर लगाए गए आपातकाल के 50 वर्ष पूर्ण होने पर सेक्टर- 12 स्थित एचएसवीपी कन्वेंशन सेंटर में ‘संविधान हत्या दिवस 2025’ कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। कार्यक्रम की शुरुआत 1975 के आपातकाल पर आधारित एक विशेष प्रदर्शनी के उद्घाटन से हुई। प्रदर्शनी में आपातकाल के समय के दुर्लभ वृत्तचित्र, अख़बारी चित्र, दस्तावेज़ और घटनाओं की झलकियाँ प्रस्तुत की गईं, जिनका केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल सहित अन्य विशिष्ट अतिथियों ने अवलोकन किया। इसके पश्चात, आपातकाल के समय पर आधारित एक विशेष डॉक्यूमेंट्री फिल्म का प्रदर्शन किया गया, जिसमें उस कालखंड में घटित घटनाओं, नागरिक अधिकारों के हनन और लोकतंत्र की लड़ाई को प्रभावी रूप से प्रस्तुत किया गया। उपस्थित जनसमूह ने डॉक्यूमेंट्री को गंभीरता से देखा और आपातकाल की विभीषिका को महसूस किया।

भारत सरकार में ऊर्जा, आवास और शहरी मामलों के मंत्री एवं हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि आपातकाल ऐसा समय था जब भारत के सविधान को कुचला गया और लोकतत्र को बेड़ियों में जकड़ा गया। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य ऐसे भारत का निर्माण करना है जो अपने लोकतांत्रिक मूल्यों पर गर्व करता हो। उन्होंने कहा कि 25 जून 1975 को देश के इतिहास का वह काला अध्याय शुरू हुआ था जब नागरिक अधिकारों को समाप्त कर दिया गया, मीडिया को सेंसर कर दिया गया और हजारों लोगों को बिना कारण कैद किया गया। उन्होंने कहा कि उस कठिन समय में जब पूरे देश में अंधकार छाया हुआ था, तब स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी ने कहा था – ‘सूरज उगेगा, अंधेरा छटेगा और कमल खिलेगा।'” उन्होंने बताया कि इस वाक्य ने तब देशवासियों को एक नई आशा, ऊर्जा और संकल्प प्रदान किया। उन्होंने कहा कि “आपातकाल के दौरान उत्पन्न हुए जन रोष ने जिस प्रकार से देश की चेतना को जाग्रत किया, उसी से एक ऐसा जोश पैदा हुआ, जिसने लोकतंत्र को फिर से मजबूती दी और आपातकाल की चुनौतियों को अवसर में बदल दिया।”भारत सरकार में ऊर्जा, आवास और शहरी मामलों के मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि आज भारत एक नई दिशा में आगे बढ़ रहा है, जहाँ से उसे कोई भी विश्व गुरु बनने से रोक नहीं सकता। उन्होंने कहा कि आज की वैश्विक परिस्थितियों में भारत ऐसा देश बनकर उभरा है, जिसके पास हर जटिल समस्या का समाधान है। दुनिया मान चुकी है कि जिस समस्या का हल किसी के पास नहीं होता, उसका समाधान भारत के पास जरूर होता है। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत न केवल आत्मनिर्भर बन रहा है, बल्कि वैश्विक चुनौतियों का समाधान प्रस्तुत करने वाला देश भी बन गया है। उन्होंने कहा, “हमारा लक्ष्य एक ऐसे भारत का निर्माण करना है जो अपने लोकतांत्रिक मूल्यों पर न केवल विश्वास रखे, बल्कि उस पर गर्व भी करे। हमें यह सुनिश्चित करना है कि ऐसा दौर फिर कभी न लौटे, जब अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता, व्यक्तिगत अधिकार और लोकतंत्र पर अंकुश लगाया जाए।

Related posts

स्टेट विजिलेंस ने पलवल के मुण्डकटी थाने में तैनात ईएएसआई व मुख्य सिपाही को 80,000 रूपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।       

Ajit Sinha

फरीदाबाद; मानव रचना द्वारा आयोजित तकनीकी प्रतियोगिता ‘अनुभूति 2022’ में 1500 विद्यार्थियों ने लिया भाग

Ajit Sinha

फरीदाबाद: आज वोकल फॉर लोकल मेला: डीसी विक्रम

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x