Athrav – Online News Portal
अपराध दिल्ली नई दिल्ली

नई दिल्ली: बुर्के में फायरिंग करती नजर आई लेडी,खुद को बता रही थी गैंगस्‍टर की बहन

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
नई दिल्ली:दिल्‍ली के उत्तर पूर्वी जिले के चौहान बांगर इलाके से एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक महिला बुर्के में फायरिंग करती नजर आ रही है.गोली चलातेे हुए खुद को गैंगस्‍टर की बहन बता रही है. इस वीडियो में एक महिला एक किराने की दुकान पर गोलियां चला रही है. साथ ही गालियां देते हुए खुद को गैंगस्टर नासिर की बहन बता रही है.

पुलिस का कहना है कि यह वीडियो 18 नवंबर का है. युवती का नाम नुसरत है, जो जाफराबाद में रहती है. वीड‍ियो में द‍िख रहा है क‍ि बुर्के में एक मह‍िला गोल‍ियां चला रही है और बाद में वह एक मोटरसाइकिल पर बैठकर वहां से न‍िकल जाती है.

आरोपी महिला मोहसिन की बहन है जो गैंगस्टर नासिर का साथी है. पुलिस ने जाफराबाद थाने में मामला दर्ज कर नुसरत को गिरफ्तार कर लिया है.इस मामले में पुलिस का कहना है कि किराने की दुकान वाले से उसकी कहासुनी हो गई थी. मामला इतना बढ़ गया कि महिला ने प‍िस्‍टल निकाल ली और गोलियां चलाना शुरू कर दिया.

Related posts

एसएचओ बिलासाराम थाने से हुआ फरार, आरोपित धर्मेंद्र 100000 रूपए रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया।

Ajit Sinha

भोले बाबा के आयोजित सत्संग में मची भगदड़ में लगभग 60 लोगों के मारे जाने की खबर, कई लोगों के घायल होने की खबर है।

Ajit Sinha

एसबीआई एटीएम से पैसे निकालने को लेकर बदले नियम, जान लें वरना लग जाएगा जुर्माना

Ajit Sinha
error: Content is protected !!