Athrav – Online News Portal
दिल्ली नई दिल्ली राष्ट्रीय

नई दिल्ली: डीटीसी की बोर्ड मीटिंग में 1250 सीएनजी बीएस -VI बसें खरीदने का लिया गया फैसला

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
नई दिल्ली: दिल्ली परिवहन निगम (DTC) ने आज अपनी बोर्ड मीटिंग के दौरान 1250 वातानुकूलित  बीएस -VI मानक आधारित सीएनजी लो-फ्लोर  बसों की खरीददारी के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। बोर्ड मीटिंग की अध्यक्षता परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत द्वारा की गई। ये बीएस-VI मानक अनुपालित , वातानुकूलित बसें रियल-टाइम यात्री सूचना प्रणाली, सीसीटीवी, पैनिक बटन, जीपीएस और अन्य सुविधाओं से लैस होंगी। इन बसों में शारीरिक रूप से विकलांग लोगों के लिए भी उचित सुविधा उपलब्ध होंगी। भारत स्टेज (बीएस) एक उत्सर्जन मानक है जो मोटर वाहनों से वायु प्रदूषकों के उत्सर्जन की निगरानी और नियंत्रण में सहायक सिद्ध हो रहा है। 

वर्तमान में डीटीसी और दिल्ली इंटीग्रेटेड मल्टी-मोडल ट्रांजिट सिस्टम (डीआईएमटीएस) दोनों मिलकर दिल्ली में 6601 बसों का संचालन करते हैं जिनमें डीटीसी की 3762 बसें शामिल हैं। पिछले 2 वर्षों में, दिल्ली के बस बेड़े में 1681 नई बसें शामिल हुईं हैं । मंत्रिपरिषद द्वारा इस प्रस्ताव को  मंजूरी मिलने के बाद इन लो-फ्लोर बसों के इस्तेमाल का रास्ता साफ हो जायेगा।  इन 1250 बसों के शामिल होने के बाद , दिल्ली में डीटीसी एवं डीआईएमटीएस द्वारा चलाये जा रहे बसों की कुल संख्या  7,851 हो जाएगी।

परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत  ने एक बयान में कहा, “दिल्ली सरकार मुख्यमंत्री के नेतृत्व में पर्यावरणीय प्रदूषण को कम करने के साथ-साथ अपने सार्वजनिक परिवहन प्रणाली को भी लगातार सुदृढ़ करने के लिए प्रतिबद्ध  है। इसी दिशा में, एक महत्वपूर्ण निर्णय के रूप में डीटीसी बोर्ड ने आज 1250 लो फ्लोर एसी सीएनजी बसों को संलग्न करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। ये सभी बसें  बीएस-VI उत्सर्जन मानदंडों के अनुरूप हैं।”

Related posts

केरल के वायनाड में बीती रात आई लैंडस्लाइड से भारी तबाही, 8 लोगों की मौत, काफी लोगों के मलबे में दबे होने की खबर-रेस्क्यू

Ajit Sinha

राहुल गांधी ने आज तेलंगाना में जनसभा को संबोधित करते हुए क्या कहा, सुने इस वीडियो में

Ajit Sinha

छत्तीसगढ़ पुलिस ने एक कार से चेकिंग के दौरान 12 करोड़ रूपए बरामद किए हैं, इनकम टैक्स व पुलिस विभाग मामले की जांच में जुटी।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!