Athrav – Online News Portal
दिल्ली नई दिल्ली राजनीतिक राष्ट्रीय

नई दिल्ली: भाजयुमो ने सरकार की नीतियों, विज़न और शासन पर संवाद कार्य क्रम शुरू किया-तेजस्वी सूर्या

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
नई दिल्ली: भाजयुमो द्वारा एक संवाद वार्ता कार्यक्रम की शुरुआत की गई  है जिसमें देशभर के युवा शीर्ष मंत्रियों/नेताओं के साथ सीधे बातचीत कर सकेंगे और नीति निर्माण की बारीकियों को पहली बार समझ सकेंगे। नरेंद्र मोदी के 21वीं सदी के नए भारत की परिकल्पना को साकार करने और युवाओं को राष्ट्र निर्माण में परोक्ष रूप से शामिल करने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम किया जा रहा है। ऐसे संवाद कार्यक्रम में भविष्य के लिए नेताओं को तैयार करने की क्षमता है जो जमीनी स्तर से नीति निर्माण में प्रभावी रूप से अपना योगदान दे सकेंगे। इन सत्रों में केंद्र और राज्य सरकार के मंत्रियों,शिक्षा जगत के शीर्ष राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय विद्वानों और विभिन्न थिंक टैंक के प्रतिनिधियों के बीच नीति निर्माण क्षेत्र पर बातचीत एवं चर्चा आयोजित किए जाएँगे।भाजयुमो देश के युवाओं को यह मंच प्रदान करके और उनकी सहायता करके उत्साहित है। इस तरह के कार्यक्रमों के माध्यम से देश वास्तविकता में अपने जनसांख्यिकीय लाभांश का लाभ उठा सकता है।

कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण, देश भर से 30 युवाओं के साथ जुड़ी और उनसे विभिन्न नीति संबंधी मुद्दों पर बात की। उन्होंने जिन विषयों को संबोधित किया उनमें मोदीनॉमिक्स, वित्त के COVID दृष्टिकोण,वित्त मंत्रालय, रोजगार, स्टार्टअप, डिजिटल अर्थव्यवस्था, डिजिटल रुपया, भारत के आर्थिक विकास का भविष्य,देश के सामने आने वाली चुनौतियाँ, पसंदीदा पुस्तकें, वित्त से रक्षा का अनुभव और उनका व्यक्तिगत जीवन अनुभव जैसे विषय शामिल थे।चर्चा के विषय भाजयुमो द्वारा पूरे देश से एकत्र किए गए थे। भाजयुमो ने सत्र से पहले युवाओं के लिए अपने सवाल प्रेषित करने का फॉर्म जारी किया था जिनमे से चयनित प्रश्नों को सीधा केंद्रीय वित्त मंत्री  से पूछा गया। भाजयुमो ने  मंत्री  को उनके बहुमूल्य समय और मार्गदर्शन के लिए धन्यवाद दिया। जिस उत्साह के साथ लोगों ने भाग लिया और वित्त मंत्री  के लिए हजारों प्रश्न भेजे उसके लिए भाजयुमो युवाओं को धन्यवाद ज्ञापित करता है। नीतिगत संवादों के माध्यम से लोगों को अपने नेताओं और नीति निर्माण प्रक्रिया से जुड़ने के ऐसे प्रयास युवा

मोर्चा द्वारा राष्ट्र सेवा के मार्ग में अनवरत जारी रहेंगे। भाजयुमो राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या  ने कहा-“भारत विश्व में सबसे अधिक युवा जनसंख्या वाला देश है इसीलिए देश के नीति निर्धारण करते समय युवा वर्ग की अपेक्षाओं और आकांक्षाओं को सम्मिलित करना अति आवश्यक है। संवाद, प्रजातंत्र में सामंजस्य स्थापित करने और समेकित विकास की परिकल्पना साकार करने के लिए एक सशक्त माध्यम है। इस पहल से युवा वर्ग को देश के नीति निर्धारण की प्रक्रिया में भागीदार बनने का अवसर मिलेगा, साथ ही वरिष्ठ नेताओं के ज्ञान,अनुभव और मार्गदर्शन से देश हित में लिए जा रहे एवं भविष्य में लिए जाने वाले निर्णयों को और बेहतर ढंग से समझने में सहायता करेगा। यह पहल एक संवादात्मक मंच है, न कि केवल सरकारी नीतियों की जानकरियाँ प्रसारित करने का एक मंच। इस संवाद मंच के पीछे देश की नीति निर्माण प्रक्रिया को अधिक लोकतांत्रिक और समावेशी बनाने के लिए एक अनौपचारिक चैनल तैयार करना है।” वरुण झावेरी राष्ट्रीय प्रभारी नीति और अनुसंधान, भाजयुमो ने इस पहल पर टिप्पणी करते हुए कहा-“आज के युवा कल देश के नीति निर्माता होंगे। यह पहले हमारे देश के भावी नेताओं के लिए सीखने और प्रशिक्षण देने की कवायद होगी।”

Related posts

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन, सोनिया गांधी, राहुल गांधी व अजय माकन ने संयुक्य प्रेस कांफ्रेंस में क्या कहा, सुने लाइव वीडियो में    

Ajit Sinha

पुलिस में महिलाएं: बाधाओं को तोड़ना और पथ प्रज्वलित करना

Ajit Sinha

यूपीए सरकार द्वारा पास की गई वन रैंक, वन पेंशन स्कीम और पुरानी डिसेबिलिटी पेंशन को लागू करे मोदी सरकार

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
//jouptath.net/4/2220576
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x