अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: राज्य विजिलेंस एवं एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने आज शुक्रवार को हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, फरीदाबाद के कनिष्ठ अभियंता को एक लाख 50000 रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपित कनिष्ठ अभियंता का नाम नरेश कुमार है। शिकायतकर्ता से शराब की दो दुकानें ना तोड़ने के एवज में 6 लाख रूपए की मांग की थी, इनकी 5 लाख रुपए में सहमति बन गई थी। इससे पहले भी शिकायतकर्ता की दो दुकानें आरोपित कनिष्ठ अभियंता नरेश कुमार 6 लाख रूपए ना देने पर तोड़ दी थी। इस संबंध में पीएस विजिलेंस एवं एंटी करप्शन ब्यूरो, फरीदाबाद में भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
शिकायतकर्ता ने राज्य विजिलेंस एवं एंटी करप्शन ब्यूरो , फरीदाबाद को दी गई अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि उसने फरीदाबाद में 6 शराब के ठेके अन्य फर्म मालिकों के साथ मिलकर लिए है। इन शराब ठेका को चलाने के लिए उसके द्वारा तीन दुकानें अशोका इनकलेव, मलेरना गांव व शाहपुर जाट चौक, फरीदाबाद पर एच.एस.वी.पी. सेक्टर-12, फरीदाबाद से व अन्य तीन दुकानें बजरंग चौक, ऊंचा गांव व मलेरना रोड पर प्राइवेट लोगों से किराए पर ली गई है। शाहपुर जाट चौक व मलेरना गांव की 2 दुकानों को हटाने के लिए उसको एच.एस.वी.पी., सेक्टर-12, फरीदाबाद ने नोटिस जारी किए है। इस सम्बन्ध में उसके द्वारा नरेश कुमार जेई, एच.एस.वी.पी., फरीदाबाद से बातचीत की गई।
उसके द्वारा ठेका चलाने के लिए किराए पर मलेरना गांव व शाहपुर जाट चौक पर एच.एस.वी.पी., सेक्टर-12, फरीदाबाद की 2 दुकानों को ना तोडने की एवज में उससे प्रति दुकान 3/3 लाख कुल 6 लाख रुपए नकद रिश्वत की मांग की। उसके द्वारा आरोपित जे.ई. नरेश कुमार को उपरोक्त राशि नहीं दी गई। इसके उपरांत दिनांक 19.8.2025 को नरेश कुमार, जे.ई. द्वारा उसकी दो दुकाने तोड़ दी गई। इसके बाद नरेश कुमार जे.ई. शिकायतकर्ता के शराब ठेकों पर चक्कर लगाता रहा और अब उसके अशोका एन्क्लेव व ऊंचा गांव के शराब के ठेकों को तोडने का दबाव बनाकर उसकी इन दो दूकानों को ना तोड़ने की एवज में उससे प्रति दुकान 3-3 लाख रूपये कुल 6 लाख रूपये रिश्वत की दोबारा मांग की गई। उसके बार-2 अनुरोध करने पर आरोपित नरेश कुमार, जे.ई. द्वारा उससे 5 लाख रुपए बतौर रिश्वत लेने बारे सहमति दी गई। राज्य विजिलेंस एवं एंटी करप्शन ब्यूरो फरीदाबाद टीम ने आज शुक्रवार, को शिकायत कर्ता की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपित नरेश कुमार, कनिष्ठ अभियन्ता (जे.ई.) हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण,सेक्टर-12, फरीदाबाद को शिकायतकर्ता से 1,50,000/- रूपये (एक लाख पचास हजार रूपये) नकद बतौर रिश्वत लेते हुए एन.एच.-2 बाईपास रोड सै. 12 फरीदाबाद से रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया तथा आरोपित के विरुद्ध मुकदमा संख्या 25 दिनांक 5.9.2025 धारा 7 पी.सी. एक्ट थाना राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, फरीदाबाद में दर्ज किया गया है।