Athrav – Online News Portal
मध्य प्रदेश

जेल में बंद थी मां और बाहर मिलने के लिए तड़प रहा था बच्चा, मिलवाने के लिए रात में खुला कोर्ट…

आमतौर पर बड़ी घटनाओं को लेकर न्यायालय के रात के समय खुलने के वाकये तो पहले भी सामने आए हैं, मगर मध्यप्रदेश के सागर जिले में एक बेटे को मां से मिलने के लिए रात को न्यायालय खुला. मामला सागर के केंद्रीय जेल का है, यहां भोपाल का एक परिवार बंद है. जेल भेजी गई महिला का चार साल का बच्चा बुधवार की रात को अपनी मां से मिलने के लिए काफी रोया,

रात तक वह जेल परिसर में ही बैठा रोता रहा.जेल में बंद महिला के परिजन रहमान अली ने अधिकारियों को बताया कि चार साल का बच्चा अपनी मां से मिलने के लिए तड़प रहा है. जेल अधिकारियों ने अपनी मजबूरी बताई कि बच्चे की मां से मुलाकात संभव नहीं है. बताया गया है कि इस पूरे घटनाक्रम से जेलर नागेंद्र सिंह चौधरी ने अधीक्षक संतोष सिंह सोलंकी को अवगत कराया.



सोलंकी ने इस स्थिति से विशेष न्यायाधीश डी.के. नागले को अवगत कराया. नागले ने बच्चे की मां की तरफ से एक आवेदन न्यायालय में देने को कहा. न्यायाधीश रात साढ़े आठ बजे न्यायालय पहुंचे, उन्हें महिला आफरीन की तरफ से आवेदन दिया गया. इस पर न्यायाधीश ने बच्चे को जेल में दाखिल करने की अनुमति दी.जेल अधीक्षक सोलंकी ने संवाददाताओं से कहा, “मेरे नौकरी काल में यह पहला ऐसा मौका आया है, जिसमें रात में कोर्ट खुलवाने के लिए आवेदन किया गया. न्यायालय ने अपनी सर्वोच्च कर्तव्यनिष्ठा का परिचय दिया और मासूम को उसकी मां से मिलाया.”

Related posts

सिलेंडर से भरे ट्रक में लगी आग, 150 से ज्यादा सिलेंडर फटे, खेतों में एक किलोमीटर दूर गिरे परखच्चे

Ajit Sinha

विदाई के बाद लौट रही थी बारात, चंबल नदी के पुल पर दुल्हन ने उल्टी के बहाने रुकवाई कार और फिर…

Ajit Sinha

दमोह:(मध्यप्रदेश ) : बिजली बचाओगे, तो बिजली पाओगे, बढ़ी ऊर्जा की मांग, विद्युत आपूर्ति केन्द्र और राज्य के लिए चुनौती: संदीप पाल

Ajit Sinha
error: Content is protected !!