अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
पंचकूला:पंचकूला पुलिस की एंटी एमिग्रेशन फ्रॉड यूनिट ने विदेश भेजने के नाम पर 100 से ज्यादा लोगो को ठगने वाले शातिर अंतर्राज्यीय गैंग के मास्टरमाइंड समेत तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। एसीपी विक्रम नेहरा ने आज पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 22 जुलाई 2025 को सेक्टर-32 पंचकूला निवासी शिवचरण सिंह ने थाना चंडीमंदिर में शिकायत दर्ज करवाई थी। उन्होंने बताया कि वे अपने बेटे गुरविंदर सिंह को ऑस्ट्रेलिया भेजना चाहते थे। इस दौरान उनकी मुलाकात उनके परिचित अंबाला निवासी करतार सिंह के माध्यम से साहिल शर्मा नामक व्यक्ति से हुई, जिसने खुद को ऑस्ट्रेलिया भेजने वाला एजेंट बताया। साहिल शर्मा ने 14 लाख की मांग की, जिसमें 5 लाख खाते में व 9 लाख नकद लिए गए।शिकायत पर थाना चंडीमंदिर में भारतीय न्याय संहिता की धाराएं 316(2), 318(4), 61(2), 338, 336(3), 340(2) के तहत मामला दर्ज किया गया। जांच एंटी इमिग्रेशन फ्रॉड यूनिट पंचकूला इंचार्ज इंस्पेक्टर योगविन्द्र सिंह की टीम को सौंपी गई।
एसीपी ने आगे बताया कि इसमें जांच अधिकारी एएसआई दीपक ने टीम की मदद से कार्रवाई करते हुए 24 अक्टूबर को परमजीत सिंह निवासी फतेहगढ़ साहिब को गुप्त सूचना के आधार पर खरड़ से गिरफ्तार किया। आरोपित को 25 अक्टूबर को अदालत में पेश कर 7 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। पूछताछ के दौरान मुख्य आरोपित का सुराग न मिलने पर पुलिस ने दोबारा अदालत में पेश कर रिमांड 6 दिन के लिए बढ़वाया। जांच में सामने आया कि आरोपित परमजीत फर्जी दस्तावेजों में प्रदीप सिंह नाम का उपयोग कर रहा था। परमजीत की निशानदेही पर मुख्य आरोपित साहिल शर्मा को 3 नवंबर को जयपुर से एक किराए के मकान से गिरफ्तार किया गया। आरोपित को 4 नवंबर को अदालत में पेश कर 11 नवंबर तक पुलिस रिमांड पर लिया गया है। जांच में पता चला कि साहिल शर्मा कई मोबाइल फोन और फर्जी सिम कार्डों का प्रयोग कर बार-बार ठिकाना बदलता था। अब वह अपनी जड़े राजस्थान मे मजबूत कर वहां के लोगों को जाल में फंसाने की प्लानिंग कर रहा था। वह अजय भारद्वाज व प्रदीप नाम से फर्जी पहचान पर लोगों को ठगता था। आरोपित के अनुसार साहिल एमबीए पास है और पिछले वर्ष पंजाब सरकार में सरकारी टीचर की नौकरी लगी थी लेकिन उसने टीचर की नौकरी ठुकराकर यही काम चुना।जालंधर पुलिस ने पहले भी उसे इसी फर्जी नाम प्रदीप से गिरफ्तार किया था, लेकिन बाद में जमानत पर रिहा होकर वह फरार हो गया था। वह पंजाब के 6 मामलो में पीओ घोषित है। इस मामले में एक महिला आरोपित रमनदीप कौर निवासी यमुनानगर भी शामिल है, जिसे आज प्रोडक्शन वारंट पर यमुनानगर से लाया गया है।
मुख्य आरोपित साहिल शर्मा पुत्र रतनजीत सिंह निवासी होशियारपुर पंजाब के खिलाफ 13 मामले यमुनानगर में, 6 मामले शाहकोट (जालंधर) में, 2 मामले जीरकपुर में, 1 मामला पंचकूला में, 2 मामले फिरोजपुर (पंजाब) में, 2 मामले लुधियाना में दर्ज हैं।अन्य दो आरोपितों के खिलाफ —13 मामले यमुनानगर ,2 मामले जिरकपुर, 1 मामला पंचकूला में दर्ज हैं।पुलिस ने तकनीकी सहायता, गुप्त सूचना और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपितों को गिरफ्तार किया।
छापेमारी के दौरान पुलिस ने उनके कब्जे से 874 ग्राम सोना व हीरे (लगभग 25% डायमंड), अनुमानित मूल्य लगभग 1.25 करोड़, 26.50 लाख नकद, 12 मोबाइल फोन, 1 लैपटॉप, लगभग 25 एटीएम कार्ड, 2 पासपोर्ट, 1 एक्सयूवी 500 बरामद किया है। रिमांड के दौरान अन्य बरामदगी की भी संभावना है। इस पूरी जांच में जांच अधिकारी एएसआई दीपक का अहम योगदान रहा है, रेड के दौरान एएसआई जगपाल व महिला सिपाही पूनम की भी सराहनीय भूमिका रही है। पुलिस की जांच में सामने आया है कि यह गैंग अंतर्राज्यीय स्तर पर एक्टिव था। जांच के दौरान इनके फर्जी बैंक खातो में हरियाणा व पंजाब के अलावा राजस्थान, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश के लोगों द्वारा भी बैंक अकाउंट मे लेन-देन पाई गई है।

पूछताछ में यह भी सामने आया है कि आरोपितों ने 7-8 बैंकों में फर्जी दस्तावेज तैयार कर खाते खुलवाए थे और फर्जी नामों से सिम कार्ड जारी करवाए थे। पुलिस को आशंका है कि इसमें कुछ बैंक और मोबाइल कंपनी कर्मचारियों की मिलीभगत भी हो सकती है, क्योंकि बायोमेट्रिक प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया था। इस संबंध में पुलिस आगे की जानकारी जुटा रही है। इस दौरान यह भी सामने आया कि 10 जून 2025 को आरोपितों ने करीब 80 लोगों को दिल्ली से ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरने के लिए दिल्ली एयरपोर्ट पर फर्जी टिकट और पासपोर्ट देकर बुलाया और खुद अपने ठिकानों से फरार हो गए। तीनों आरोपितों के लुधियाना में 2, जीरकपुर में 1 और यमुनानगर में 1 ऑफिस भी संचालित थे
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

