अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गुरुग्राम: हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने सेक्टर 48 के वार्ड-16 क्षेत्र में नगर निगम गुरुग्राम द्वारा शुरू की गई विभिन्न विकास परियोजनाओं का विधिवत शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि शहर के नागरिकों तक बेहतर सुविधाएं पहुंचाना सरकार की मुख्य जिम्मेदारी है। सड़क, गलियों और सीवर जैसी आधारभूत संरचना को मजबूत करना बहुत जरूरी है। इन परियोजनाओं से रोजमर्रा की समस्याएँ कम होगी और क्षेत्र का विकास तेज होगा। शुभारंभ किए गए कार्यों में नगर निगम गुरुग्राम द्वारा सेक्टर-34 में सीवर लाइन बिछाने की एक परियोजना शामिल है। इसके अतिरिक्त, उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान एल्डिको मेंशन सोसाइटी में सड़क निर्माण तथा वार्ड-16 के ग्रामीण क्षेत्र, गांव फाजिलपुर में विभिन्न गलियों के निर्माण और सुधार कार्यों का शुभारंभ किया गया, जो ग्रामीण अधोसंरचना को मजबूत करेंगे और स्थानीय निवासियों की दैनिक सुविधाओं में सुधार लाएँगे।

साथ ही मंत्री ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए पर्यावरण संरक्षण में भागीदारी की अपील करते हुए बताया कि गुरुग्राम में पॉलिथीन मुक्त पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया गया है। इसका उद्देश्य नागरिकों को पॉलिथीन के दुष्परिणामों से जागरूक करना और जनभागीदारी से हरियाणा को पॉलिथीन मुक्त बनाना है। उन्होंने कहा कि राज्य में 90 प्रतिशत सीवर लाइनों के चोक होने का कारण पॉलिथीन है, जो न केवल प्रदूषण बल्कि स्वास्थ्य संकट भी पैदा करता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह अभियान तभी सफल होगा, जब आमजन इसे जन आंदोलन के रूप में अपनाएंगे। साथ ही उन्होंने “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान को अपनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति एक पौधा अवश्य लगाए और उसे अपनी माता या किसी बुजुर्ग के नाम समर्पित कर उसकी देखभाल करे।इस अवसर पर एसडीएम संजीव सिंगला, वार्ड-16 के पार्षद विक्रमजीत सिंह, काउंसलर कुलदीप यादव, जिला उपाध्यक्ष जयवीर यादव, प्रवक्ता रमेश बेनीवाल, प्रेसिडेंट विजय यादव, एक्सईएन प्रदीप, जिला सचिव राखी मित्तल सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

