Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद

ग्रेटर फरीदाबाद से मेट्रो स्टेशन व रेलवे स्टेशन पहुंचना हुआ आसान, 10 सिटी बसों को हरी झंडी दिखा कर किया रवाना- कृष्ण पाल

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
बल्लभगढ़, फरीदाबाद: केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्ज्जर , हरियाणा सरकार के परिवहन एवं खनन विभाग के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा, हरियाणा भंडारण निगम के चेयरमैन एवं विधायक पृथला नयनपाल  रावत, फरीदाबाद के विधायक नरेंद्र गुप्ता व तिगांव के विधायक राजेश नागर ने आज शनिवार को सयुंक्त रूप से फरीदाबाद शहर के लिए इसमें बल्लभगढ़, ग्रेटर फरीदाबाद,ओल्ड फरीदाबाद, एनआईटी सहित हर मेट्रो स्टेशन तथा रेलवे स्टेशन व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर चलने वाली 10 सिटी बसों को हरी झंडी दिखाकर दिखाकर रवाना किया गया। 

ये सीएनजी की 10 बसें फरीदाबाद शहर में अलग-अलग रूटों पर चलेंगी और प्रदूषण मुक्त यातायात संचालन में जनता की सेवाओं के लिए समर्पित की गई है। केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्ज्जर ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए अपने संबोधन में कहा कि विश्व के सबसे लोकप्रिय प्रधान के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत के सबसे लोकप्रिय मुख्यमंत्री मनोहर लाल की जोड़ी प्रदेश में पिछले 6 वर्षों से आम जनता की सुविधा के लिए चहुमुखी विकास करने के लिए प्रयासरत हैं। पिछले 6 वर्षों में गांवो और शहरों  के गरीबो, व्यापारियों, किसानों, मजदूरों तथा गावों की गलियों, शहरों की झुग्गी झोपड़ियों, कालोनियों सहित तमाम क्षेत्रों में आमजन के चहुंमुखी विकास के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जा रही है। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद के लिए यह सिटी बस सेवा प्रदूषण मुक्त, पर्यावरण बचाओ और लोगों के धन व समय के बचाने में कारगर सिद्ध होगी। उन्होंने कहा कि जरूरत के हिसाब से जहां मांग होगी वही तुरंत सिटी बस सेवा शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा कि सिटी बस सेवा शुरू होने के उपरांत फरीदाबाद में सड़क दुर्घटनाएं पर भी नियंत्रित होगी। उन्होंने कहा कि अब तक लोगों को कार्यालयों में, मेट्रो स्टेशन अन्य संस्थानों पर घर से जाने के लिए व्यक्तिगत गाड़ियां  या ऑटो तथा अन्य यातायात के वाहनों से जाना पड़ता था। इनके स्थान पर सरकार द्वारा जो यह सीएनजी की सिटी बस सेवा की गई सेवा शुरू की गई है।

इससे आमजन का धन व समय की बचत होगी। साथ ही पर्यावरण में भी सुधार होगा। केंद्रीय राज्य मंत्री ने सिटी बस सेवा के लिए फरीदाबाद मट्रो पोलियन डेवलपमेंट आथोरिटी के अधिकारियों और कर्मचारियों का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बल्लभगढ़ बस स्टैंड को 21 एकड़ क्षेत्र में प्रदेश का सर्वोत्तम टर्मिनल बस स्टैंड बनाने के लिए कार्य शुरू कर दिया है। यह प्रदेश का ऐसा पहला माल टाइप बस स्टैंड होगा जहां से मेट्रो स्टेशन, रेलवे स्टेशन और राष्ट्रीय राजमार्ग को जोड़ने वाला होगा। हरियाणा के कैबिनेट मंत्री परिवहन एवं खनन विभाग के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल और केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्ज्जर फरीदाबाद के विकास में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं।उन्होंने कहा कि फरीदाबाद हरियाणा का सबसे बड़ा एमसीएफ है और  फरीदाबाद शहर  25 लाख की आबादी वाला शहर है। इसके लिए जो आज बस सिटी बस सेवा शुरू की गई है ।यह बस प्रदूषण मुक्त और डीलक्स होगी।लोगों को अपने गंतव्य स्थानों पर नाम मात्र के किराए पर चंद मिनटों में मिनटों में छोड़ने का काम करेगी। सिटी बस सेवा से लोगों के समय और धन की बचत होगी ही साथ में सड़क दुर्घटनाओं पर भी लगाम लगेगी। 

Related posts

फरीदाबाद:कांग्रेस प्रत्याशी विजय प्रताप ने जारी किया बडखल विधानसभा का विजय संकल्प पत्र

Ajit Sinha

ग्रेटर फरीदाबाद की  ग्रुप हाउसिंग में वर्षो से चली आ रही बिल्डर द्वारा बिजली सम्बन्धित धांधलेबाज़ी हुआ उजागर।

Ajit Sinha

फरीदाबाद : इन्सुरेंस बेचने के लिए लोगों को लोन का झांसा देते थे, साइबर क्राइम ब्रांच ने मैनेजर सहित 4 लोगों को किया गिरफ्तार।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!