Athrav – Online News Portal
गुडगाँव हरियाणा

प्रबंध निदेशक पीसी मीणा ने ली जींद व सिरसा सर्कल की ऑपरेशनल रिव्यू बैठक


अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
हिसार:दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के पैरामीटर को बनाए रखने में सभी अधिकारियों ने मिलकर कार्य करना है और मेहनत से परिणाम हासिल करने हैं।प्रबंध निदेशक पीसी मीणा स्थानीय विद्युत सदन के कॉन्फ्रेंस हॉल में हिसार जोन के जींद और सिरसा ऑपरेशन सर्कल की गत सांय ऑपरेशनल रिव्यू बैठक (ओआरसी) में समीक्षा कर रहे थे।उन्होंने परिचालन मापदंडों की समीक्षा के दौरान सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए वे उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधा देने और निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए अधिकतम प्रयास करें, अन्यथा वे व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार होंगे।उन्होंने सभी उपभोक्ताओं को बिजली सुविधाओं का लाभ देने, शिकायतों एवं समस्याओं के त्वरित समाधान को प्राथमिकता देने तथा उनकी सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए उनके संतुष्टीकरण पर जोर दिया।

उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधा एवं सुचारु बिजली आपूर्ति करने के लिए करवाए जा रहे सभी कार्यों का आंकलन किया। प्रबंध निदेशक ने ट्यूबवेल कनेक्शन जारी करने की गति को तेज करने,ठीक बिल जारी करने, गलत बिल को ठीक करने, बंद व खराब मीटर बदलने, डीएचबीवीएन के लाइन लॉस, वितरण सहित एटीएंडसी लॉस कम करने, ट्रांसफॉर्मर क्षतिग्रस्त दर कम करने, बकाया राशि वसूली एवं संग्रह क्षमता बढ़ाने,चोरी पकड़ने आदि की समीक्षा करते हुए इसमें सुधार करने के निर्देश दिए।संज्ञान में आया है कि अधिकांश अधिकारियों ने अपने मापदंडों को नहीं देखा है, जिसे बैठक में गंभीरता से लिया गया है। खराब प्रगति के कारण ऑपरेशन के कुछ अधिकारियों को चेतावनी दी गई ताकि सभी मापदंडों में सुधार हो सके।बैठक में डीएचबीवीएन के निदेशक सुरेश बंसल, चीफ इंजीनियर ऑपरेशन नवीन वर्मा, एसई सीबीओ कृष्ण स्वरूप, एसई कमर्शियल एसके सिंह, एसई एमएम एफआर नकवी, एसई जींद प्रमोद सिंगला, एसई सिरसा राजेंद्र सबरवाल, कार्यकारी अभियंता मॉनिटरिंग प्रदीप ढुल, सीबीओ के एचएस जाखड़ सहित जींद व सिरसा ऑपरेशन सर्कल के सभी कार्यकारी अभियंता एवं उपमंडल अधिकारी आदि मौजूद रहे।

Related posts

चंडीगढ़ ब्रेकिंग: विधानसभा में जनता के मुद्दों से भागती नजर आई सरकार- हुड्डा

Ajit Sinha

उपायुक्त निशांत यादव ने अमृत सरोवर योजना के तहत तालाबों के जीर्णोद्धार व निर्माण कार्याें का मौके पर जाकर लिया जायजा

Ajit Sinha

प्रदेशभर के दौरे पर निकले दिग्विजय चौटाला, कैथल से ‘युवा जोड़ो अभियान’ की जोरदार शुरुआत

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x