विनीत पंसारी की रिपोर्ट
महेंद्रगढ: अतिथि अध्यापक संघ की महिला विंग ने 31 दिसंबर को होने वाले विरोध प्रदर्शन की कमान संभाल ली है। बुधवार को महिला विंग ने जिला स्तर पर जनसंपर्क अभियान चलाया। क्रमिक अनषन के 57 वे दिन से हुडडा पार्क के सामने महेंद्रगढ जिले के नांगल चौधरी खंड के अतिथि अध्यापक 24 घंटें के लिए अनषन पर बैठे। महिला विंग मेवात जिला प्रधान अनीता चौधरी, चरखी दादरी प्रधान कृश्णा नौरंगबास व भिवानी प्रधान संगीता ने अपने अपने जिलों में टीमें गठित करके बुधवार को शिक्षिकाओं से मिलकर महेंद्रगढ में होने वाले विरोध प्रदर्षन में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने की अपील की।
उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार बेटियों को पढाने व आगे बढाने की बात कह रही है, जबकि दो माह से कडकती ठंड में बेटियां सडकों के किनारे रातें गुजार कर अपने रोजगार को बचाने की मांग कर रही हैं। अतिथि अध्यापकों में आधे से ज्यादा महिलाओं की संख्या है। वायदे से मुकरने वाली बीजेपी सरकार के खिलाफ 31 दिसंबर को महेंद्रगढ में आर पार की लडाई होगी। चरखी दादरी जिला प्रधान जितेंद्र कलकल व प्रदेश सचिव शैलेन्द्र ने कहा कि प्रदर्शन को लेकर लगतार जिलों की संख्या बढ रही है। जींद जिले की कार्यकारिणी ने भी महेंदगढ में होने वाले प्रदर्षन में शामिल होने का निर्णय लिया है। इसके अलावा भी प्रदेष के अन्य जिलों से भी संपर्क किया जा रहा है, ताकि सरकार सब्र के बांध की भाशा का पता चल सके।
मेवात प्रधान सतीष यादव महेंद्रगढ प्रधान सुरेश कुमार ने कहा कि महेंद्रगढ जिले के गेस्ट टीचर प्रदेश के अनेक जिलों में लगे हुए हैं। इनकी संख्या एक हजार से ज्यादा है। गेस्ट टीचरों से लगातार संपर्क किया जा रहा है, ताकि महेंद्रगढ का प्रदर्षन एतिहासिक हो। अबकी बार सरकार के किसी भी झूठे वायदा से गुमराह नहीं होंगे। संगठन मंत्री शमशेर सिंह ने कहा कि आंदोलन को तोडने के लिए सरकार अनेक हथकंडे अपना रही है। कुछ साथियों से प्रदर्षन करवाकर प्रदेष की जनता को गुमराह किया जा रहा है। अतिथि अध्यापकों ने बीजेपी से वायदा करने व घोशणा प़त्र में शामिल करने की मांग नहीं की थी। शिक्षा मंत्री व स्वास्थ्य मंत्री सेवानिवृत जज को लेकर खुद ही जंतर मंतर पर पहुंचे थे। इस दौरान सुरेंद्र अत्री, सुरेष कुमार, जगदीप, सुरेंद्र कमानिया, मुकेश शर्मा, बिशन कुमार भी उपस्थित थे।