विनीत पंसारी की रिपोर्ट
महेंद्रगढ़ : प्रयास श्री बाला जी संगठन ने शिक्षक दिवस पर डाक्टर राधा कृष्णन जी को नमन कर शिक्षक दिवस मनाया। भारतीय सँस्कृति विश्व की प्राचीन सँस्कृति है। हमारे यहाँ गुरु को भगवान से भी उपर दर्जा दिया गया है औऱ गुरु की आज्ञा को सर्वोपरि मान शिष्य गुरु दक्षिणा देते थे ।
एकलव्यव , आरुणि जैसे शिष्य इसके उदाहरण है।ये विचार मनोज मेघनवास ने व्यक्त किए। इसी कडी मे सँस्था सदस्य मनोज देवास व कम्प्यूटर सैन्टर के बच्चों ने शिक्षक दिवस पर पौधारोपण कर देख रेख की जिम्मेवारी ली। इस अवसर पर बच्चों को पाठ्यसामग्री भी वितरित की गई। इस अवसर पर डाक्टर अनुप रिवासा ,अनय,सुनिल,सन्दीप भान्डौर, विकास, सन्दीप मेघनवास,कुलदीप सहित अनेक लोग उपस्थित थे।