Athrav – Online News Portal
हरियाणा

महेंद्रगढ़ : हिंदू युवाओं के साथ अन्याय करने के विरोध में सामजिक संगठनों ने आज सड़कों पर किया जमकर प्रदर्शन : कुलदीप यादव

विनीत पंसारी की रिपोर्ट 

महेंद्रगढ़: शहर की मसानी चौक पर 2 फरवरी  को हुए  आपसी झगड़े को जिसमे कुछ कश्मीर व महेंद्रगढ के पढने वाले लडको मे आपसी कहासुनी को लेकर, धर्म और संप्रदाय से जोडकर एक सांप्रदायिक मुद्दा बनाकर स्थानीय लड़कों पर केस दर्ज करवा कर उनकों  गिरफ्तार करने के विरोध में आज महेंद्रगढ के सामाजिक संगठनों सरताज जनसेवा ग्रुप, हिंदु सेना,खालडा फैन ग्रुप और क्षेत्र के सैकड़ो युवाओं ने भाई कुलदीप यादव की अध्यक्षता में राव तुलाराम चौक से महेंद्रगढ सचिवालय परिसर तक विरोध प्रदर्शन किया ।  इस मौके पर कुलदीप यादव पीआरओ सरताज जनसेवा ग्रुप ने कहा कि  यह हमारा विरोध प्रदर्शन महेंद्रगढ जिले की आन बान शान के लिए है। हमारे लडके निर्दोष है उनको राजनैतिक दवाब ने बली का बकरा बनाया जा रहा है, कुछ तुच्छ मानसिकता वाले राज नेता इन युवाओ के भविष्य के साथ खिलवाड कर रहे हैं। एक छोटी सी घटना को धर्म और सांप्रदायिक का रंग देना और निर्दोष बच्चों  को गिरफ्तार करना यह बहुत ही निंदनीय घटना है। यह राजनैतिक के साथ -साथ प्रशासनिक कमजोरी भी है जो बिना कोई जानकारी व बगर सबूतो के झूठे केस करके बच्चों को गिरफ्तार करके वाहवाही लुट रही हैं।

पुलिस प्रशासन यह महेंद्रगढ जिले को बदनाम करने वाली ताकतों की साजिश है  जिसे हम सभी महेंद्रगढ जिले के निवासी एक साथ मिलकर उनके मनसुबो  को पुरा नही होंने देंगे। समझ नहीं आता एक छोटे से मामले में पुलिस प्रशासन से लेकर राज्य व केंद्र के मंत्री व मुख्यमंत्री तक सतर्क  हो जाते हैं । लेकिन एक साल पहले केंद्रीय विश्वविद्यालय में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगें और  हमारे वीर सैनिकों को एक नाटक के माध्यम से बलात्कारी चरित्र चित्रण करके बदनाम किया । जिस पर भूतपूर्व सैनिकों ने और हमने मिलकर पुरे  2 महीने तक विरोध किया और  सभी वीडियो फुटेज भी पुलिस को सोंपी लेकिन आज तक पुलिस उसकी छानबीन नहीं कर पायी, ना प्रशासन के कान पर जु रेंगी, ना राजनेताओ पर,  लेकिन अब धर्म व सांप्रदायिक  पर राजनैतिक रोटीया सेकने वाले राजनेता, गृह मंत्री व जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री तक इस झूठे मामले मे हस्तक्षेप कर रही, यह हमारे देश के लिए खतरे की घंटी है । यह देश को तोडने की साजिश है  ।यह हमारे महेंद्रगढ को बदनाम करने की कोशिश है  लेकिन हम सभी इन  देशद्रोही ताकतो का  मिलकर मुकाबला  करेंगे ।

हमारा विरोध जब तक होता रहेगा जब तक निर्दोष बच्चो पर दर्ज मामलें सरकार खारिज ना कर दे । प्रशासन  और  सरकार को 7 दिन का समय दिया है अगर 7 दिन में मामले खारिज नही हुए  तो  धरना प्रदर्शन करेंगे उसमें अगर कोई नुकसान होता है तो उसका जिम्मेवार सरकार और प्रशासन रहेगा । इस मौके पर कुलदीप यादव पी. आर. ओ सरताज जनसेवा ग्रुप महेंद्रगढ, सुनील प्रधान रिवासा,नरेश खातोद,सरपंच प्रतिनिधि जगराम यादव माजरा,भाई राजवीर सिंह,अमित प्रधान रिवासा,दीपक यादव भाखरिया ,कृष्ण यादव रिवासा,जोनावास सरपंच योगेंद्र यादव ,विक्रम यादव गरुग्राम ,मोनु यादव रिवासा,नरेंद्र पंच माजरा,सोनु लावन,नीरज प्रधान लावन ,अंकित लावन,बिरसिंह जाट ,कवर सिंह जाट ,सत्यवीर पाली,कर्मबीर पालड़ी ,भड़फ चेतन,दीपक भड़फ,प्रीतम कुकसी ,रॉकी पाली ,भीम सिंह ,मोनू पाली,दीपक पाली,संदीप खातोद ,कृष्ण खातोड़दा ,सचिन पाली,अक्षत सिगड़ा ,विकास बेरी,प्रदीप बेरी,विकास जावा ,नरेश नोताना,अशोक पाली,बलजीत बसई,महिपाल पाली,दिनेश पाली ,संजय सिगड़ा ,नवीन पाली,सचिन मोहनपुर ,विकास सैदपुर ,टिंकु दहिया नारनोल,नरेश कुमार लाटा झगडोली, दिनेश सोनी झगड़ोली ,मनीष कुमार नांगल हरनाथ ,अशोक कुमार नांगल हरनाथ मोजुद थे।

Related posts

हरियाणा के सभी शहरों में होगें एकीकृत डेयरी परिसर

Ajit Sinha

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नायब सैनी ने रेवाड़ी में लुहार खांड सिंह को किया सम्मानित

Ajit Sinha

हरियाणा रेशनलाइजेशन आयोग ग्रुप ए, बी, सी और डी के पदों पर पदोन्नति में आरक्षण पर एक माह के भीतर दें अपनी सिफारिश

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
//jouptath.net/4/2220576
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x