Athrav – Online News Portal
हरियाणा

महेंद्रगढ़ ;एक मिलन संगोष्ठी समारोह का आयोजन गजराज सिंह यादव की अध्यक्षता में किया गया,इस कार्यक्रम के संदीप सिंह जी SDM कनीना थे


विनीत पंसारी की रिपोर्ट
महेंद्रगढ़ ;जिला क्षेत्र के गांव नांगल हरनाथ में रविवार प्रातः 10:00 बजे एक मिलन संगोष्ठी समारोह का आयोजन गजराज सिंह यादव की अध्यक्षता में किया गया । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री संदीप सिंह जी SDM कनीना थे जबकि विशिष्ट अतिथि के रुप में गांव के सरपंच राजेंद्र सिंह फौजी थे
सर्वप्रथम गांव के वरिष्ठ नागरिक रगबीरसिंह नम्बरदार एवं वरिष्ठ व्यक्तियों द्वारा फूल मालाओं से मुख्य अतिथि महोदय का स्वागत किया गया तथा महेन्द्र गढ़ से पधारे मास्टर अमरसिंह सोनी के द्वारा एक स्वागत गीत (जिनकी राहें हम तकते थे ,मेहमान वो आज पधारे )से मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया । इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य गांव में फैली हुई गंदगी, सामाजिक कुरीतियां एवं आपसी सहयोग था । इस अवसर पर मास्टर हनुमान सिंह जी ने गांव में फैली हुई कुरीतियों को रोकने के लिए ग्रामीणों से अपील की , मास्टर रतन रतन सिंह जी ने गांव में साफ सफाई एवं कूड़ेदान के प्रयोग के लिए ग्रामीणों को प्रेरित किया ।
इंजीनियर संदीप बचीनी ने गांव में देर रात तक बजने वाले DJ एवं नशा मुक्ति को लेकर अपने विचार व्यक्त किए तथा गांव के मौजीजान व्यक्तियों से DJ को पूर्णतया प्रतिबंधित करने का आग्रह किया । इस अवसर पर नारी शक्ति को सुदृढ़ करने के लिए गांव की वरिष्ठ महिला श्रीमती मिश्रो देवी ने अपने विचार रखे । अंत में उपमण्ल अधिकारी नागरिक श्री संदीप सिंह जी ने इन सभी महत्वपूर्ण मुद्दों पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रशासन की तरफ से ग्रामीणों को हर प्रकार की सुविधाएं मुहैया करवाई जाएगी परंतु यह सब तभी संभव है जब सभी लोगों में आपसी भाईचारे की भावना हो । इस अवसर पर गूगन साहब, पूर्व सरपंच श्रीचन्द ,रोहताष सैक्रेट्री , राजवीर पंच , सुमेर पंच, सुरेंद प्रधान, राजकुमार , सतबीर ठेकेदार, सुबेसिंह नम्बरदार, रामशरण, मनीष यादव, अशोक यादव, संदीप , अजय , सहित गांव के सैकड़ों गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थ ।

Related posts

नारनौद :भाजपा की चिकनी चुपड़ी बातों में मत आना.वित्तमंत्री ने नारनौंद की बजाय खुद का किया विकास: सांसद दुष्यंत चौटाला

Ajit Sinha

नव चयनित पटवारियों की प्रशिक्षण अवधि डेढ़ वर्ष की बजाय होगी एक वर्ष, प्रशिक्षण अवधि भी सेवा में होगी शामिल।

Ajit Sinha

फरीदाबाद: एक पुलिस चौकी है जहां गर्मियों में पुलिसकर्मियों के पसीने और बारिश में छत से पानी टपकते हैं, कमरे जर्जर हैं, और बहुत कुछ

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x