विनीत पंसारी की रिपोर्ट
महेन्द्रगढ़ : शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा ने कहा कि नर सेवा नारायण सेवा से बढ़ कर है। सामाजिक संस्थाओं के लोगों द्वारा जनता की सेवा करने से पुण्य मिलता है तथा लोगों की दुआएं मिलती हैं। मनुष्य को अपनी कमाई में से कुछ पैसा जनता की भलाई में लगाना चाहिए। उन्होंने यह बात कमला देवी हजारी लाल सोलू वाले द्वारा संचालित कमला धर्मशाला में डा. सतीश जैन एवं महाराजा अग्रसेन सेवा संस्थान के सहयोग से रविवार को आयोजित निशुल्क नाक, कान, गला जांच शिविर में बतौर मुख्यातिथि लोगों को संबोधित करते हुए कही।
प्रो. शर्मा ने संस्थान द्वारा आयोजित निशुल्क ईएनटी शिविर के लिए आयोजकों का धन्यवाद करते हुए कहा कि मानव की सेवा करने का यह बढिय़ा माध्यम है साथ ही उन्होंने आह्वान किया कि कानोडिया सभा हर महीने ऐसे शिविर का आयोजन करें ताकि लोगों को घर-द्वार के नजदीक ही अपने कान, नाक व गला की जांच करवाने के अवसर उपलब्ध हों। उन्होंने कहा कि यादव धर्मशाला महेन्द्रगढ़ में भी हर महीने आंखों की निशुल्क जांच एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाता है जिससे सैंकड़ो लोगों को लाभ मिलता है।
शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा ने कहा कि वर्ष 1987 में उन्होंने कमला भवन धर्मशाला का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया था और शहर के बीच स्थापित इस धर्मशाला विभिन्न प्रकार के आयोजन निशुल्क होते रहते हैं। प्रो. शर्मा का मदन लाल सोलू वाला ने शाल ओढ़ा कर स्वागत किया वही सुरेश सोलू वाला ने स्मृति चिन्ह भेंट कर अभिनंदन किया। प्रो. शर्मा ने डा. सतीश जैन द्वारा संचालित जैन ईएनटी अस्पताल के चिकित्सकों को शाल ओढ़ा कर सम्मानित किया। ईएनटी जांच शिविर का प्रो. शर्मा ने रिबन काट कर शुभारंभ किया। आयोजित निशुल्क नाक, कान, आंख जांच शिविर में 300 लोगों के आंखों, कानों एवं नाकों की जांच करके निशुल्क दवाईयां वितरित की गई। इस अवसर पर नपा प्रधान रीना बंटी, कनीना नगरपालिका पूर्व प्रधान मास्टर दलीप सिंह, धन्नाराम सेठ, बसंत सेठ, ओमप्रकाश बचीनी, बहादुर तिवाड़ी, सुधीर दिवान, पार्षद सुरेन्द्र बंटी, नरेश चेयरमैन, पवन तायल, रामचंद्र तायल, दिनेश गोयल, राजेश मस्ताना, रतन माधोगढिय़ा, ओमप्रकाश खुराना, रतन पाल वाला, अमित खन्ना सहित अनेकों अन्य गणमान्यजन उपस्थित थे।