Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद

महेंद्रगढ़ ; स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में हुई फुल ड्रैस रिहर्सल

विनीत पंसारी की रिपोर्ट 

महेन्द्रगढ़ :  राजकीय माडल संस्कृति स्कूल महेन्द्रगढ़ में मनाए जाने स्वतंत्रता दिवस समारोह की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इसमें मुख्यातिथि एसडीएम विक्रम आईएएस 15 अगस्त को प्रात: 9 बजे ध्वजारोहण करेंगे तथा मार्चपास्ट में भाग लेने वाली 14 टुकडिय़ांं तिरंगे को सलामी देंगी। मार्चपास्ट, पीटी शो, डंबल शो व योगा सहित सांस्कृतिक कार्यक्रम की आज फाईनल रिहर्सल करवाई गई।
मार्चपास्ट में हिस्सा लेने वाली टीमों में हरियाणा पुलिस,एनसीसी सीनियर, एनसीसी जूनियर, रावमावि. गल्र्स गाईड, राजकीय माडल संस्कृति स्कूल, आरआरसीएम, सरबती स्कूल, हैपी स्कूल, राव जयराम स्कूल, भारतीय स्कूल, हैपी बैंड आदि 14 टीमों ने भाग लेकर मार्चपास्ट का प्रदर्शन किया तथा सलामी दी। माडल संस्कृति स्कूल के 500 बच्चों ने पीटी का व रावमावि गल्र्स की छात्राओं ने डंबल शो का प्रदर्शन किया। देशभक्ति एवं हरयिाणवी संस्कृति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम में लोक सम्पर्क विभाग, बीजेआरडी स्कूल, श्री कृष्णा स्कूल, राजकीय माडल संस्कृति स्कूल, सूरज स्कूल, टैगोर स्कूल, आरआरसीएम स्कूल, माडर्न किडस पले स्कूल की टीमों द्वारा मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा।
नायब तहसीलदार रमेश कुमार, बीडीपीओ निशां तंवर व बीईओ बिजेन्द्र श्योराण बताया कि 15 अगस्त को आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह में एसडीएम विक्रम आईएएस मुख्यातिथि होंगे तथा ठीक 9 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहरा कर समारोह की शुरूआत करेंगे तथा इसके बाद स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा मनोहारी एवं रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। उन्होंने क्षेत्रवासियों को आह्वान करते हुए कहा है कि वे सबसे बड़े राष्ट्रीय पर्व मेंं पहुंच कर देश की आजादी में योगदान देने वाले अमर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित करें। आज आयोजित रिहर्सल में राजकीय माडल संस्कृति स्कूल के प्राचार्य राजेन्द्र कौशिक, बीईओ बिजेन्द्र सिंह श्योराण, पीटीआई बादल यादव, मास्टर राजेश शर्मा झाड़ली, धर्मबीर पटवारी, प्रवक्ता डा. ईश्वरचंद शर्मा, गगन सैनी सहित विद्यालय के समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।

Related posts

फरीदाबाद: पोर्टल, फैमिली आईडी व प्रॉपर्टी आईडी के नाम पर वोट क्यों नहीं मांग रही सरकार- हुड्डा

Ajit Sinha

हरियाणा सरकार ने आज फिर से “महामारी अलर्ट सुरक्षित हरियाणा”की अवधि एक हफ्ते के लिए बढ़ा दी हैं-आदेश पढ़े

Ajit Sinha

करवा चौथ त्यौहार: महिलाएं अपने पति को हेलमेट भेंट कर के दीर्घायु प्रदान कर सकते हैं- श्वेता शर्मा

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x