Athrav – Online News Portal
Uncategorized

महेंद्रगढ़ :हकेंवि में दो दिवसीय एंड्रॉइड एप्लीकेशन डेवलपमेंट पर कार्यशाला आयोजित

विनीत पंसारी की रिपोर्ट 

महेंद्रगढ़: हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ में एंड्रॉइड एप्लीकेशन डेवलपमेंट पर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कंप्यूटर विज्ञान विभाग ने इस कार्यक्रम को विश्वविद्यालय की सूचना वैज्ञानिक विनीता मलिक के समन्वय से अकादमिक ब्लॉक-3 की वर्चुअल प्रयोगशाला में आयोजित किया।

सूचना वैज्ञानिक ने बताया कि इस कार्यशाला को माननीय कुलपति प्रो. आर.सी. कुहाड़ के मार्गदर्शन से सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। उन्होंने कहा कि प्रो. कुहाड़ हमेशा से ही विद्यार्थियों के लिए ऐसे आयोजनों हेतु शैक्षणिक व शिक्षणेतर सदस्यों को प्रोत्साहित करते हैं। साथ ही कुलपति का मानना है कि ऐसी कार्यशाला की संस्कृति विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में मददगार होती है।

इस एंड्रॉइड एप्लिकेशन डेवलपमेंट कार्यशाला में बी.टेक. एवं एमसीए के 100 से अधिक विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। कार्यशाला में विद्यार्थियों को एंड्रॉइड एप्लीकेशन विकसित करने के लिए एंड्रॉइड स्टूडियो पर व्यावहारिक रूप से सभी मूल और उन्नत तकनीकों से अवगत कराया गया। इस कार्यशाला में विशेषज्ञ के तौर पर केवीसीएच सोल्युशन, नोएडा के इंद्रजीत सिंह विद्यार्थियों को तकनीकी ज्ञान देने के लिए उपलब्ध थे। उन्होंने प्रशिक्षण सत्रों में विद्यार्थियों को एंड्रॉइड एप्लीकेशन डेवलपमेंट के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराया। विद्यार्थियों ने इस कार्यशाला में उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया।

Related posts

ईडीसी का पूरा पैसा अब जीएमडीए गुरुग्राम और एफएमडीए फरीदाबाद को मिलेगा-सीएम मनोहर लाल

Ajit Sinha

ओला ने बद्री राघवन को मुख्य डेटा वैज्ञानिक नियुक्त किया

Ajit Sinha

Second news in goodnews

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x