विनीत पंसारी की रिपोर्ट
महेन्द्रगढ़ : समाजिक संस्था बीएमडी युवा क्लब के चेयरमैन लक्की राव सीगड़ा ने “डिजिटल लिट्रेसी”पर आधारित कंज्यूमर्स एजुकेशन वर्कशॉप में भाग लेकर महेन्द्रगढ़ जिले का प्रतिनिधित्व किया। बीएमडी क्लब के चेयरमैन लक्कीराव सीगड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्कशॉप का आयोजन डिग्निटी इण्डिया एवं कंज्यूमर्स वॉइस द्वारा कंज्यूमर्स इंटरनेशनल एवं इण्डियन कंज्यूमर्स फैडरेशन के सहयोग से जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय यूथ केन्द्र नई दिल्ली के एन.डी तिवारी भवन ऑडिटोरियम में किया गया। इस एक दिवसीय राष्ट्रीय वर्कशॉप में अनेकों सामाजिक संस्थाओं के 70 प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस वर्कशॉप का मुख्य उद्देश्य उपभोक्ताओं एवं सम्बंधित संस्थाओं को डिजिटल लिट्रेसी के बारे में जागृत करना था ।यह वर्कशॉप डिग्निटी इंडिया के चेयरमैन अरुण कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
उन्होंने बताया की देश को डिजिटल रुप से सशक्त होना देश के लिए अति आवश्यक हैं।देश को इस दिशा में अधिक सशक्त बनाने के लिए युवा पीढ़ी को आगे आना चाहिए। डिजिटलाइजेशन से सभी सरकारी सेवाएं लोगो तक आसानी से पहुँच सकती हैं।डिजिटल संसाधनों की वैश्विक पहुँच के द्वारा ही डिजिटल साक्षरता को वास्तव में मुमकिन बनाया जा सकता हैं | डिजिटल शक्तिकरण से ही भारत को विश्व का एक बेहतर नियंत्रित स्थान प्राप्त होगा।सरकारी सेवा और लोगों के बीच की दूरी के अंतर को मिटाने के लिए डिजिटलीकरण देश हित में एक सार्थक प्रयास है जिससे बड़े स्तर पर समय और मानव श्रम की बचत भी होगी ।ई-अस्पताल के माध्यम से महत्वपूर्ण स्वास्थ्य परक सेवाओं को आसान बना सकता है जैसे ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन, डॉक्टर से मिलने का वक्त लेना, फीस जमा करना, ऑनलाईन लक्षणिक जाँच करना, खून जाँच आदि।डिजिटलाइजेशन से कागज़ी कार्यवाही को घटाने, कार्य कुशलता में सुधार और समय की बचत के साथ -साथ लोगो को अनेकों फायदे होंगे। सभी सामाजिक संस्थाओं को उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए सदैव प्रयासरत रहना चाहिए। कार्यशाला के अंत में भाग लेने वालों को प्रशस्ति पत्र भी देकर सम्मानित किया गया।