अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण की जमीन पर खनन माफिया अवैध रूप से अर्थमूवर मशीन से मिट्टी का खनन कर, मिट्टी को डंपर में भरा जा रहा था, मिट्टी की चोरी रोकने पहुंचे प्राधिकरण के अधिकारियों और निगरानी टीम ने जब उन्हें टोका तो टीम पर जानलेवा हमला कर दिया। प्राधिकरण की टीम ने किसी तरह अपनी जान बचाई। माफियाओं ने जेसीबी मशीन से टीम की कार को पलट दिया। आरोपित अर्थमूवर मशीन और डंपरों को मौके से लेकर भागने में कामयाब हो गए। प्राधिकरण की शिकायत पर थाना दनकौर, मुकदमा दर्ज कर दो आरोपितों गिरफ्तार किया है.
प्राधिकरण के अधिकारियों और निगरानी टीम पर अर्थमूवर मशीन से हमला करने वाले माफियाओं के हौसले इतने बुलंद थे कि जो इस हमले के वीडियो को देखा जा सकता है. दरअसल, दनकौर कोतवाली क्षेत्र के धनौरी गांव के पास सेक्टर-27 के सहित प्राधिकरण द्वारा अधिसूचित एवं अधिग्रहित भूमि क्षेत्र में खनन माफिया बड़े पैमाने पर सक्रिय है। प्राधिकरण द्वारा खनन माफियाओं की निगरानी के लिए रिटायर्ड फौजियों को नियुक्त किया हुआ है। प्राधिकरण के अधिकारियों सूचना मिली कि सेक्टर-27 में खनन माफिया अर्थमूवर एवं डंपरों की मदद से बड़े पैमाने पर मिट्टी का खनन कर रहे हैं। सूचना पर प्राधिकरण के अधिकारियों द्वारा मौके पर टोका गया तो आरोपितों ने प्राधिकरण के लोगों के साथ गाली-गलौज किया और टीम पर जानलेवा हमला कर दिया। प्राधिकरण की टीम ने किसी तरह अपनी जान बचाई। जेसीबी मशीन से टीम की कार को पलट दिया। आरोपित अर्थमूवर मशीन और डंपरों को मौके से लेकर भागने में कामयाब हो गए। प्राधिकरण की ओर से शिकायत के आधार पर थाना दनकौर धारा 303(2),191(2),191(3), 190,109, 352,324(4) बीएनएस व 21 खनन अधि. मुकदमा दर्ज कर दो आरोपितों रवीन्द्र पुत्र सुरेंद्र, निक्की पुत्र हरप्रसाद को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से एक अर्थमूवर मशीन व एक डम्पर को पुलिस द्वारा कब्जे मे लिया गया है। अन्य विधिक कार्रवाई अमल मे लाई जा रही है।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments