Athrav – Online News Portal
दिल्ली राजनीतिक हाइलाइट्स

खरगे ने कहा- छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार ने कांग्रेस सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं बंद कर शराब की दुकानें खोल दीं

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
नई दिल्ली:कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि छत्तीसगढ़ में जल, जंगल, जमीन से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पूंजीपति मित्रों को किस तरह फायदा हो, सिर्फ यह देखने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह यहां बार-बार आते हैं।छत्तीसगढ़ के रायपुर में किसान- जवान-संविधान जनसभा में बारिश के बावजूद उमड़ी भीड़ को संबोधित करते हुए खरगे ने कहा कि मोदी आदिवासियों की जिंदगी तबाह कर रहे हैं। आज जल, जंगल, जमीन छीनकर अडानी-अंबानी जैसे उद्योगपतियों को सौंपे जा रहे हैं। कांग्रेस अध्यक्ष ने भाजपा के डबल इंजन सरकार के दावे पर कटाक्ष करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री सिर्फ नरेंद्र मोदी और अमित शाह के इशारों पर चलते हैं। वे जो बोलते हैं, मुख्यमंत्री उतना ही करते हैं। उन्होंने इसे छत्तीसगढ़ का अपमान बताया।

खरगे ने कहा कि छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार ने कांग्रेस सरकार की गौठान योजना, गोबर खरीदी, नौजवानों के लिए 2500 रुपये भत्ता, खेतिहर मजदूरों के लिए वार्षिक सहायता जैसी कई जनकल्याणकारी योजनाएं बंद कर दीं। वहीं नई शराब की दुकानें खोल दीं गईं। कांग्रेस सरकार द्वारा एससी, एसटी और ओबीसी को आरक्षण देने वाला बिल भी लागू नहीं किया गया। उन्होंने बताया कि भाजपा सरकार ने 37,000 करोड़ का कर्जा लिया है, जिसका उपयोग केवल विज्ञापन देने में हो रहा है। भाजपा-आरएसएस द्वारा संविधान से धर्मनिरपेक्ष और समाजवाद शब्द हटाने के प्रयासों की कड़ी आलोचना करते हुए खरगे ने कहा कि भाजपा के खुद के संविधान में समाजवाद और धर्मनिरपेक्षता की बात है, फिर ये संविधान से इन्हें हटाने की बात क्यों कर रहे हैं? उन्होंने चुनौती दी कि अगर भाजपा-आरएसएस में हिम्मत है तो वे संविधान से धर्मनिरपेक्ष और समाजवाद निकालकर दिखाएं।उन्होंने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस और जनता ने मिलकर मोदी सरकार के 400 पार के अहंकार को तोड़ दिया। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि आज मोदी सरकार अपने दो पैरों पर नहीं, बल्कि टीडीपी और नीतीश बाबू की बैसाखी पर चल रही है। अगर ये दोनों समर्थन हटा लें, तो मोदी सरकार का गिरना तय है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विदेशों में घूमते हैं, लेकिन अपने ही देश में समस्याओं से भागते हैं। आज देश की जनता परेशान है, लेकिन मोदी गायब हैं।  2023 में रायपुर में हुए कांग्रेस महाधिवेशन के दौरान ईडी और आयकर विभाग के छापों का हवाला देते हुए खरगे ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा अधिवेशन को विफल करने की कोशिश की गई, लेकिन प्रदेश की जनता ने मुंहतोड़ जवाब देकर इसे ऐतिहासिक बनाया था। खरगे ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत-पाक के बीच संघर्ष विराम कराने के दावों पर नरेंद्र मोदी की लगातार चुप्पी पर सवाल उठाए।कांग्रेस अध्यक्ष ने महाराष्ट्र और बिहार में मतदाता सूची में गड़बड़ी का उल्लेख करते हुए कहा कि महाराष्ट्र में 75 लाख वोट बढ़ाए गए और बिहार में दो करोड़ वोट काटे जा रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि गलत काम करने वाले एक दिन पछताएंगे। उन्होंने मणिपुर हिंसा, महंगाई, बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर भी मोदी सरकार को घेरा। इस जनसभा में कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी महासचिव सचिन पायलट, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, टीएस सिंहदेव, ताम्रध्वज साहू, फूलो देवी नेताम सहित अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे।

Related posts

चंडीगढ़ ब्रेकिंग: भारतीय जनता पार्टी ने आज निकाय चुनाव 2025 सूची के लिए सीट वार प्रभारी नियुक्त किया है -लिस्ट पढ़े

Ajit Sinha

आजादी के 70 सालों में किसानों के सशक्तिकरण के लिए जो कदम नहीं उठाए, उसे पीएम मोदी ने विगत छः वर्षों में साकार किया है- नड्डा 

Ajit Sinha

हरियाणा में राजस्थान और एमपी के मुख्यमंत्रियों के कार्यक्रम तय 25 को भजन लाल और 28 को मोहन यादव करेंगे कार्यकर्ता सम्मेलन

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x